लखीमपुर खीरी। गोला गोकर्णनाथ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सार्वजनिक स्थान रेलवे स्टेशन पर महिला के साथ हुई चोरी से पुलिस की कार्यशैली पर फिर से प्रश्न चिन्ह लग गया है। दरअसल गोला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुरुष के साथ साथ महिला चोर के हौसले इस कदर बुलंद है कि दिन का उजाला हो या शाम का हल्का अंधेरा किसी भी समय हाथ साफ करने से नहीं कतराते। कुम्हारन टोला निवासिनी सारिका अली ने गोला कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि पीड़िता रेलवे स्टेशन गोला पर लखीमपुर जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रही थी। तभी उसकी पर्स से उसका सामान चोरी हो गया जिसमें एक सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल, चार चांदी की बिछिया, दो सोने के लॉकेट चोरी हो गए।
पीड़िता ने बताया कि पास में खड़े शहवाज अली नाम के एक व्यक्ति ने चोरी की घटना होते हुए देखा लेकिन तब तक चोरी की घटना को अंजाम देने वाली लड़की भीड़ में गुम हो गई उसके बाद छोटे चौराहे पर फिर से देखी गई। लड़की के देखे जाने पर उसको पकड़ने का प्रयास किया गया जिसके बाद पकड़ में आई लड़की ने बताया कि मेरे पास कोई लाल कलर का बैग नहीं है ज्यादा पूछने पर चोरी करने वाली लड़की ने एक बार तो चोरी करने की बात स्वीकार की लेकिन दोबारा अपनी बात से मुकर गई। फिलहाल पीड़िता ने थाना प्रभारी गोला गोकर्णनाथ को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाली प्रभारी गोला इंद्रजीत सिंह ने बताया कि घटनास्थल रेलवे स्टेशन का है, इस मामले को आरपीएफ या देखेगी, हमारे जूरिडिक्शन में नहीं है। चोरी के समूह में नाबालिक बच्ची की जानकारी पूछने पर बताया कि क्योंकि हमारे यहां का केस नहीं है इसलिए हम लोगों ने नहीं देखा। पीड़ित पक्ष आया था मेरे पास लेकिन उसको बता दिया गया कि मामला आरपीएफ जीआरपी से जुड़ा हुआ है पूर्ण सच्चाई के बारे में वही लोग बता पाएंगे। पीड़ित पक्ष को रेलवे स्टेशन जाकर आफ या जीआरपी से संपर्क करने के लिए बताया गया है।