रंगोली और कक्षा डेकोरेशन प्रतियोगिता आयोजित, बच्चों ने अपनी मेहनत से सभी को मोहा

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद।दीपावली के शुभ अवसर पर सन शाइन पब्लिक स्कूल फजलपुर तबेला नजीबाबाद में रंगोली और कक्षा डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता को पांच वर्गों में विभाजित किया गया ।जिसमें पहले वर्ग में कक्षा 1 ओर 2, दूसरे वर्ग में कक्षा 3 से 5, तीसरे वर्ग में कक्षा 6 से 8, चौथे वर्ग में कक्षा 9 ओर 10 ओर कक्षा 11 ओर 12 ने विद्यार्थियों ने भाग लिया ।जिसमें रंगोली में कक्षा 3 से 5 ने पहला स्थान,कक्षा 9 ओर 10 दूसरा स्थान ईसांत,कक्षा 6 से 8 ने प्राप्त किया जिसमें कक्षा डेकोरेशन में कक्षा 3 से 5 ने पहला स्थान,कक्षा 9 ओर 10 दूसरा स्थान,कक्षा 6 से 8 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया सभी बच्चो ने बड़े सुंदर तरीके से रंगोली और कक्षा डेकोरेशन करके अपनी कलाकृति ब हुनर का प्रदर्शन किया ।वहा पर उपस्थित समस्त शिक्षक और शिक्षिकाओ ने भी बच्चो के हुनर की सराहना की।इस पावन पर्व के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विनोद मित्तल और प्रधानाचार्य आलोक कुमार अग्रवाल ने भी उपस्थित रहकर बच्चो के कार्य की सराहना की ओर इस शुभ अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों ने भी बच्चो की सराहना की जिसमे अनु सिंघल, नरेन्द्र, प्रिंसी आर्य,पारुल,नेहा,पिंकी,निधि,वासू माधवी,मोनिका शर्मा,पूनम,स्वीटी,ज्योति, रेनू,नीलम,सुरभि और हिमानी ठाकुर आदि उपस्थित रहे ओर बच्चो के कार्य की सराहना की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें