
आस्ट्रेलिया की है यह घटना
सिडनी (ईएमएस)। समय-समय पर पुनर्जन्म की घटनाएं पता चलती हैं जिसे पढ़कर-सुनकर हैरानी भी होती है। ऑस्टेलिया की एक महिला ने अपने चार साल के बेटे के पुनर्जन्म की ऐसी ही स्टोरी शेयर कर सबको हैरान कर दिया। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली लौरा माजा ने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोवर्स को बताया कि उसके चार साल के बेटे को अपना पिछले जन्म याद है। लौरा ने बताया कि उसका बेटा पिछले जन्म में भी उसका ही बेटा था लेकिन वो कभी जन्म नहीं ले पाया। गर्भ में ही उसकी मौत हो गई थी। लेकिन उसके बेटे को इस जन्म में भी ये बात याद है। लौरा के मुताबिक़, लुका को इस मिसकैरेज के बारे में किसी ने नहीं बताया है। साथ ही लुका ने जैसा बताया उसी तरह पिछले बच्चे की मौत लौरा के गर्भ में हुई थी।
लौरा जब लुका से पहले प्रेग्नेंट हुई थी तब अचानक ही ब्लीडिंग शुरू हो गई थी। जब तक लौरा डॉक्टर के पास जाती, उसका एबॉर्शन हो गया था। अपने पिछले जन्म के बारे में लुका ने बताया कि वो मर गया था और फिर एंजल बन गया था। चूंकि उसे लौरा की याद आती थी, इस वजह से उसने दुबारा लौरा के ही गर्भ से जन्म लिया।ब्लॉगर ने बताया कि अचानक ही एक दिन उसके पास चार साल का बेटा लुका आया और उसके साथ अपने पिछले जन्म की सारी बातें करने लगा।