[ सेट बेगुनकोदर स्टेशन ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
Haunted Station in Jharkhand: रांची. झारखंड की राजधानी रांची से सेट बेगुनकोदर स्टेशन को भूताहा स्टेशन भी कहा जाता है. यह रेलवे स्टेशन करीबन 56 साल से बंद पड़ा है. यहां कोई ट्रेन नहीं रुकती है और लोग यहां जाने से भी कतराते हैं. शाम होने के बाद तो लोग स्टेशन के आसपास से भी नहीं गुजरते हैं. कहा जाता है कि स्टेशन पर भूत नाचते हैं और आती जाती ट्रेन से रेस भी लगाते हैं.
दरअसल, इस भुताहा स्टेशन को फिर से एक बार खोलने की तैयारी की जा रही है. इसे लेकर रांची रेल मंडल ने पहल शुरू कर दी है और सौंदर्यकरण का काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही रांची रेल मंडल की तरफ से लोगों के अंधविश्वास को दूर करने के लिए यह भी कहा गया है कि जो भी स्टेशन में भूत दिखा देगा उसे 50,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा.
भूत दिखाओ, इनाम पाओ –
रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने कहा कि इस स्टेशन को लेकर कई भ्रम हैं. 62 साल से यह स्टेशन बंद पड़ा है. लोगों का कहना है कि यहां पर भूत है. कई बार स्टेशन मास्टर व ट्रेन के लोको पायलट द्वारा भी भूत द्वारा ट्रेन से रेस लगने की बात कही गई है व कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर रात में भूत नाचता भी है. इस तरह की कई बातें हैं. लेकिन इन कही सुनी बातों पर रेलवे यकीन नहीं कर सकता. उन्होंने आगे बताया कि इस स्टेशन को एक बार फिर से खोला जा रहा है. साथ ही यह भी कहा गया है कि जो भी भूत दिखाएगा उसे 50,000 रुपए का इनाम मिलेगा.
पहली बार स्टेशन मास्टर ने बताई थी भूत होने की बात –
बेगुनकोदर थाना क्षेत्र के स्थानीय निवासी व शिक्षक परमेश्वर कुमार ने बताया कि स्टेशन मास्टर बैद्यनाथ सरकार ने भूत दिखने की बात गढ़ी थी. दरअसल, उनकी चार बेटी थी और वह ट्रांसफर चाहते थे, नहीं मिलने पर उन्होंने भूत की कहानी बनाई. बता दें कि यह स्टेशन 1960 में बनकर तैयार हो गया था. उस समय स्टेशन मास्टर के अलावा यहां एक और कर्मचारी था. हालांकि 2007 में स्टेशन को दोबारा खोला गया था, लेकिन तब से लेकर आज तक सिर्फ एक ही दिन यहां ट्रेन रुकी है.
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X