लखीमपुर : वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 104वां ऐतिहासिक रामलीला मेले का हुआ शुभारंभ 

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

सिंगाही खीरी। कस्बे में होने वाले 104वां ऐतिहासिक रामलीला मेले का शुभारंभ बुधवार को भूमि पूजन के साथ हुआ। इस दौरान पं प्रशांत पांडे ने वैदिक मंत्रोच्चारण किया। इसके बाद दौरान बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे तहसीलदार भीमचन्द ने धरती का पूजन कर मेले का शुभारंभ किया।

भूमि पूजन दौरान तहसीलदार भीमचन्द ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज को नई दिशा और बुराइयों से दूर रहने की प्रेरणा मिलती है। भगवान श्रीकृष्ण एवं श्रीराम की लीलाओं को देखकर सीख मिलती कि जब-जब बुराई करने वाले लोग तैयार होते है उनका अंत कहीं न कहीं होता ही है। मेला महामंत्री प्रवीण शाह ने बताया 15 नवम्बर से शुरू होने वाला मेला 7 दिसम्बर तक चलेगा मेले में रावण वध 2 दिसंबर को किया जाएगा। भूमि पूजन होने के साथ ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

स्टालों की बुकिंग हो चुकी है और सांस्कृतिक कलाकार की टीम भी तैयार हो चुकी हैं। इस दौरान पूर्व नगर चेयरमैन उत्तम कुमार मिश्रा, डॉ एमआर सेठी, श्रीराम सिंह, नृपराज शाह, सचिंद्र शाह, तुषार पांडे सभासद प्रतिनिधि आफाक हुसैन नरेंद्र गुप्ता, थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें