जानिए किस दिन लांच होगा 108 MP कैमरा वाला Xiaomi का ये स्मार्टफ़ोन, कंपनी ने दी जानकारी

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi भारत में अपना 108 मेगापिक्सल कैमरा फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बात की जानकारी हाल ही में शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके दी है। जिसमें कहा गया है कि, कंपनी भारत में 108 मेगापिक्सल कैमरा फोन लाने वाली है।

आपको बता दें कि 108 मेगापिक्सल वाले Xiaomi के पास दो हैंडसेट मौजूद हैं। इनमें Mi Note 10 और Mi CC9 Pro, अब देखना ये होगा कि इनमें से कौन सा फोन भारत में लॉन्च किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अपने Mi Note 10 को लॉन्च कर सकती है। फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Mi Note 10 स्पेसिफिकेशन
यहां बता दें कि चीन में लॉन्च किया गया Mi CC9 Pro ग्लोबल मार्केट में Mi Note 10 से बेचा जाता है। इस स्मार्टफोन में 6.47 इंच की कर्व्ड FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2340×1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। डिस्प्ले डॉट ड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Xiaomi Mi CC9 Pro में फोटोग्राफी के लिए पेंटा (पांच) रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 12 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर, 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, वहीं 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज व 256GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है।

पावर के लिए इस फोन में 5,260mAh की बैटरी दी गई है, जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक