गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन चला रही इजराइली सेना ने एक हमास लड़ाके को ढेर किया है। यह हमास के उन लड़ाकों में शामिल था, जिसने इजराइली मूल की जर्मन युवती शानी लूक को मारकर उसके निर्वस्त्र शव को गाजा की गलियों में घुमाया था। 22 साल की शानी लूक की मां ने एक टीवी चैनल को यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक शानी की मां को खुद IDF यानी इजराइली डिफेंस फोर्स ने हमास लड़ाके के मारे जाने की खबर दी है।
दरअसल, शानी लूक इजराइल के नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल हुई थी। यहां 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने अटैक किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजराइल से गाजा ले जाए जाने के बाद शानी के पैर तोड़ दिए गए, उसके शव पर सैकड़ों लोगों ने थूका था। उसके साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट भी हुआ।
इजराइली राष्ट्रपति बोले- हमास ने शानी का सिर कलम किया
इजराइल की डिफेंस फोर्सेस को 2 हफ्ते पहले गाजा में शानी की खोपड़ी मिली थी। इस पर इजराइल के राष्ट्रपति ने कहा था- इसका मतलब यह है कि हमास के जानवरों ने शानी का सिर कलम किया था। 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद ट्रक में हमास लड़ाकों के पैरों तले दबी शानी का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद उसकी मां ने इजराइली सरकार से उसे छुड़ा लाने की अपील की थी। वीडियो में शानी का चेहरा नहीं दिख रहा था। एक रिपोर्ट के मुताबिक शानी की मां ने उसके शरीर पर बने टैटू से उसे पहचाना था। बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक उसकी मां को नहीं पता था कि शानी की मौत हो चुकी है। उन्हें लग रहा था कि वह बेहोश है।
‘मुझे खुशी है उसने ज्यादती नहीं देखी’
शानी की मौत की पुष्टि होने के बाद उसकी मां ने कहा था- मैं यह सोचकर खुश हूं कि उसने अपने साथ होती ज्यादती नहीं देखी। उसने नहीं देखा कि हमास उसके शरीर के साथ क्या कर रहा है। हमास के हमले में नोवा म्यूजिक फेस्ट में शामिल 600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।
हमास के हमले से पहले का फुटेज
अमेरिकी न्यूज वेबसाइट को हमास का एक वीडियो हाथ लगा है। ये 7 अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमले से पहले का है। वीडियो हमास लड़ाके के बॉडी कैम से रिकॉर्ड किया गया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि गाजा बॉर्डर पर खड़े हमास लड़ाकों को कुछ दूरी पर एक धमाका कर इजराइल में घुसने का आदेश दिया गया था। इसके बाद वे अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते हुए ट्रकों, बाइक से इजराइल में घुसे थे। वीडियो में हमास के लड़ाके गाजा की सुरंगों से निकलते भी दिखाई दे रहे हैं। इसका मतलब यह हुआ कि हमास लड़ाकों ने सुरंगों के जरिए ही इजराइल में घुसपैठ की थी।