ये है दुनिया का सबसे व्यस्त बॉर्डर, प्रतिदिन आर-पार होते हैं लाखों लोग, चाय पीने भी चले जाते हैं पड़ोसी देश

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

दुनिया में कई देश हैं. हर देश अपनी सेफ्टी के लिए अपने बॉर्डर पर जवानों की तैनाती कर रखता है. बॉर्डर यानी वो लकीर जो दो देशों को विभाजित करता है. दो देशों की सीमा को अलग करने का काम करता है बॉर्डर. भारत अपनी सीमा कई देशों के साथ शेयर करता है. लेकिन कुछ देशों के साथ बने बॉर्डर युद्ध का घर हैं. पाकिस्तान के अलावा चीन के साथ शेयर होने वाले भारत के बॉर्डर पर कई बार घुसपैठिए पकड़े जाते हैं.

वैसे तो आम धारणा यही है कि बॉर्डर पर जंग चलती रहती है लेकिन आज हम जिस सीमा के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, वहां ऐसा कुछ नहीं होता. इस बॉर्डर को दुनिया के सबसे बिजी बॉर्डर के तौर पर जाना जाता है. हर दिन इस बॉर्डर को लाखों लोग क्रॉस करते है लेकिन यहां कभी युद्ध का माहौल नहीं बनता. इसकी वजह है दोनों देशों के बीच हुआ शांति समझौता. हम बात कर रहे हैं नीदरलैंड्स और बेल्जियम के बीच बने बॉर्डर के बारे में.

बेहद रोमांचक है इतिहास –

इस बॉर्डर का इतिहास काफी लंबा और रोमांचक है. इस बॉर्डर का निर्माण 1843 में हुआ था. उस समय दोनों देशों के बीच ट्रीटी ऑफ़ मास्ट्रिच्ट (Treaty of Maastricht) साइन किया गया था. इस ट्रीटी का मकसद था दोनों देशों के बीच शांति की स्थापना करना. साथ ही भविष्य में किसी तरह के युद्ध को अवॉयड करना. बीते कुछ सालो में इस बॉर्डर में कुछ बदलाव लाए गए हैं. इस बॉर्डर की शांति देख हर कोई हैरान रह जाता है.

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें