
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। व्यापारियों ने एक बैठक कर जनपद में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण करने के लिए पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन के कुशल नेतृत्व की सराहना की। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष नजर खां के प्रतिष्ठान पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगीना देहात क्षेत्र के ग्राम रायपुर सादात में हुई घटना के खुलासे के लिए एसपी बिजनौर की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। बैठक में मौजूद व्यापारियों ने कहा कि एसपी बिजनौर नीरज कुमार जादौन ने मात्र 24 घंटे में जो खुलासा कर आरोपी से सभी सामान बरामद किया है, वह एक सराहनीय कार्य है। एसपी नीरज जादौन ने झूठी और फर्जी घटना का कम समय में खुलासा कर अपनी ईमानदारी और बेहतरीन कार्यशैली का परिचय दिया है।जिसके लिए एसपी बिजनौर नीरज जादौन बधाई के पात्र है। शिवकुमार माहेश्वरी ने कहा कि ऐसे अधिकारी की जितनी सराहना और प्रशंसा की जाए वह कम है, क्योंकि एसपी बिजनौर के कार्यकाल में बिजनौर से क्राइम बहुत कम हो गया है। नज़र खां ने कहा कि ऐसे पुलिस अधीक्षक का मिलना जनपद के लिए सौभाग्य की बात है। प्रांतीय मंत्री शिवकुमार माहेश्वरी की अध्यक्षता एवं युवा जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट के संचालन में आयोजित बैठक में अनिल कुमार, मोहम्मद सलीम, शहजादा खान, मौहम्मद इलियास, प्रमोद कुमार, नूर खान, निसार आदि मौजूद रहे।