
भास्कर समाचार सेवा
ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में कैंप आयोजित कर जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को चिह्नित कर मौके पर ही पंजीकरण के साथ उनको लाभान्वित करना सुनिश्चित करें विभागीय अधिकारी-ललित बोहराविकसित भारत संकल्प यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही कि केंद्रीय संयुक्त सचिव ने की सराहना, सभी अधिकारी अपने दायित्व का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करें: अंकित अग्रवाल भास्कर समाचार सेवाबिजनौर।केन्द्रीय संयुक्त सचिव, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय एवं प्रभारी अधिकारी कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ललित बोहरा ने जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल एवं समस्त अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए 20 नवंबर से 26 जनवरी 2024 तक जिले में होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन को लेकर तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में सर्वप्रथम संयुक्त सचिव का स्वागत जिलाधिकारी द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संयुक्त सचिव ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य ध्येय विकसित भारत का निर्माण करना है, जिसमें हर नागरिक को सरकार की योजनाओं के साथ जोड़ना और उन्हें लाभ पहुंचाकर सशक्त बनाना है।उन्होंने कहा कि यह अनूठी यात्रा देश भर में विकास और प्रगति को गति देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल है। संयुक्त सचिव ने कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की जा रही है।उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में आईईसी मोबाइल वैन के संचालन के लिए रूट चार्ट तैयार किया जाए। ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में कैंप आयोजित कर योजनाओं से वंचित पात्र लोगों को चिह्नित करें और मौके पर ही पंजीकरण के साथ उनको लाभान्वित किया जाए। इस अभियान के सफल संचालन एवं नियमित मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक स्तर पर समिति गठित की जाए तथा प्रत्येक स्तर पर आयोजित कार्यक्रम की फोटो, वीडियो के साथ इसकी पूरी रिपोर्ट पोर्टल पर भी अपलोड की जाए। संयुक्त सचिव ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने अनेक स्तर पर प्रयास किए हैं। इसी क्रम में अब माo प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मंशा के अनुरूप एवं मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर 15 नवंबर, 2023 से 26 जनवरी, 2024 तक पूरे प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ 20 नवम्बर को प्रस्तावित है। इस यात्रा के माध्यम से ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा, बल्कि पात्र एवं संभावित लोगों के नामांकन की प्रक्रिया को ऑन द स्पॉट पूर्ण किया जाएगा।विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य जनपद के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जागरूकता के माध्यम से वंचितों, कमजोरों एवं पात्र लोगों तक पहुंचाना है, जो पात्र होते हुए भी लाभ से वंचित है। इसके माध्यम से सभी विभागों की विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से जन जागरूकता लाना, सरकारी योजनाओं के संबंध में लाभार्थियों से बातचीत एवं व्यक्तिगत कहानियों और अनुभवों को साझा करना और जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र और संभावित लाभार्थियों का यात्रा के दौरान ही नामांकन किया जाना सुनिश्चित करें। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद में आईईसी वैन द्वारा निर्धारित अवधि में ऑडियो, वीडिओ विजुअल, ब्रोशर, पैम्पलेट, बुकलेट आदि के माध्यम से जनहित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए।इस अवसर पर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं अरविंद कुमार सिंह, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय कुमार गोयल,उप निदेशक कृषि गिरीश चंद्र,अन्य अधिकारी सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।