
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर। जिलाधिकारी ने संस्था के प्रभावी संचालन के लिए किराएदारों से किराए की वसूली, नए बायलॉज बनाने, किराएदारों को नोटिस देने, वर्तमान दरों पर किराया वसूलने सहित अनेक महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने बिजनौर पुस्तकालय तथा संस्कृति केंद्र के सेक्रेटरी को निर्देश दिए कि जिन दुकानदारों द्वारा किराया जमा नहीं किया गया है उनको नोटिस जारी कर उनसे किराया वसूली की कार्यवाही करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की 01 जनवरी, 2024 से दुकानों के लिए वर्तमान प्रचलित बाजार भाव के अनुसार किराए का निर्धारण शासन द्वारा निर्गत अधिनियम के अंतर्गत करते हुए दुकानदारों के साथ अनुबंध करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संस्था का नया बायलॉज बनाने के लिए समिति गठित करें और पुराने बायलॉज की कमियों को दूर करते हुए नया प्रभावी बायलॉज तैयार करें और उसी के अनुसार नए आजीवन एवं सामान्य सदस्य बनाने के साथ संस्था के कार्यों का क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल स्थानीय कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में बिजनौर पुस्तकालय तथा संस्कृति केंद्र की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे।उन्होंने निर्देश दिए कि बिजनौर पुस्तकालय तथा संस्कृति केंद्र में निष्प्रयोज्य सामग्री, किताबों एवं उपकरणों को नीलाम कराते हुए आवश्यकता के अनुसार पुस्तकालय के लिए नई किताबें एवं फर्नीचर क्रय करने की व्यवस्था सनिश्चित करें। उन्होंने बिजनौर पुस्तकालय तथा संस्कृति केंद्र एवं सीतापुर नेत्र चिकित्सालय परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बंद करने के लिए समय-समय पर पुलिस गश्त करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने संस्था के सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि सीतापुर नेत्र चिकित्सालय में प्रवास कर रहे परिवार का किराया बढ़ाए और आगामी वर्ष से अधिनियम के अंतर्गत वर्तमान स्थिति दरों पर किराए का निर्धारण करना सुरक्षित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, उप जिलाधिकारी सदर विजयवर्धन, संस्था के सचिव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।