नई दिल्ली। डीपफेक मुद्दे को लेकर लगातार चिंता जाहिर की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद इसका उल्लेख कर चुके हैं। ऐसे में अब आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी बयान सामने आया है। अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को दावा किया कि सरकार जल्द ही डीपफेक मुद्दे पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों से मुलाकात करेगी।
क्या कुछ बोले IT मंत्री वैष्णव
आईटी मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को दो टूक कहा कि अगर डीपफेक को हटाने के लिए प्लेटफॉर्म पर्याप्त कदम नहीं उठाते हैं तो उन्हें सेफ हार्बर क्लॉज के तहत जो सुरक्षा मिली है उसे हटा दिया जाएगा। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार ने हाल ही में डीपफेक मुद्दे पर कंपनियों को नोटिस जारी किया था और प्लेटफार्मों ने जवाब भी दिया, लेकिन कंपनियों को ऐसी सामग्री पर कार्रवाई करने में अधिक आक्रामक होना होगा।
उन्होंने कहा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह पूछे जाने पर कि क्या बैठक के लिए मेटा और गूगल जैसे बड़े मंचों को बुलाया जाएगा, अश्विनी वैष्णव ने सकारात्मक जवाब दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आईटी अधिनियम के तहत प्लेटफार्मों को वर्तमान में जो ‘सेफ हार्बर इम्युनिटी’ मिली है, वह तक तब लागू नहीं होगी जब तक कि वे पर्याप्त कार्रवाई नहीं करते हैं।