दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
जरवल/बहराइच। चीफ मैनेजर यू.एस.तेवतिया के साथ सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह और महाप्रबंधक टी.एस.राणा ,क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजनों तथा प्रगतिशील गन्ना कृषकों के साथ वैदिक मंत्रोचार के बीच आईपीएल चीनी मिल जरवलरोड के डोंगा में गन्ना डालकर पेराई सत्र 2023-2024 का शुभारम्भ किया गया।
पेराई सत्र के शुभारम्भ अवसर पर मिल गेट पर पहुंची प्रथम बैलगाड़ी के बैलों की पूजा कर गुड़ खिलाया गया तथा बैल गाड़ी के साथ गन्ना लेकर आये ग्राम पकडी के कृषक अजीत सिंह को माला पहनाकर अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। ट्राली लेकर आए प्रथम किसान सिद्देश्वर दत्त शुक्ला को तिलक लगाकर फूल माला पहनाकर अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि और चीफ मैनेजर ने गन्ना किसानों और मिल प्रबन्धन को सफल पेराई सत्र के लिए शुभकामनाएं दी। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि किसानों के सपनों को साकार करने में चीनी मिल का अहम योगदान है। मिल जल्दी चलने से क्षेत्र के किसानों का फायदा होगा।चीफ मैनेजर ने कहा कि आईपीएल प्रबंधन किसानों की खुशहाली में खुश है।उन्होंने कहा कि आईपीएल और किसान एक दूसरे के पूरक है।आईपीएल किसानों के हित में काम कर रही है,जिसमें क्षेत्र के किसान खुशहाल हो।महाप्रबंधक टी.एस.राणा ने कहा कि फैक्ट्री किसानों की है।किसानों के हित में चीनी मिल प्रबंधन हमेशा काम करता रहेगा।
इस अवसर पर गन्ना महाप्रबंधक सी.पी.सिंह, महाप्रबंधक इंजीनियरिंग महाबीर सिंह, एकाउंटेंट अजीत कुमार सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह,किसान इण्टर कालेज प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह,शेष नरायन यादव, किसान नेता मोहन लाल वर्मा, अजय वर्मा,गौरव भारद्वाज, राम सूरत पाण्डेय, गन्ना समिति जरवलरोड के सचिव दीपक वर्मा, ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक राजेश कुमार विश्वकर्मा,कृष्ण पाल मिश्रा, अल्ताफ हुसैन समेत क्षेत्र के सैकड़ों किसान समेत चीनी मिल के कर्मचारी मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X