
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। कस्बा नांगल सोती के सेफर पुत्र नौशाद ने अपनी शादी में बारात चढ़ा कर खूब उत्पात मचाया । जैसे ही जिम्मेदार लोगों को पता चला उन्होंने उसे बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं मानी।सेफर की बारात जैसे ही नजीबाबाद के इंद्रलोक बैंक्विट हॉल में आई वैसे ही जनपद बिजनौर के ज़िम्मेदार लोग और सभी उलेमा मौके पर पहुंच गए और निकाह पढ़ाने से साफ इनकार कर दिया। लड़की पक्ष ने साफ कह दिया कि मैं अपने समाज के लोगों के साथ हूं। लड़का पक्ष घंटो तक मन्नत समाजत करता रहा लेकिन सभी उलेमा निकाह पढ़ाने से इनकार करते रहे।काफ़ी समय बीतने के बाद लड़का पक्ष ने माफ़ी मांगी और आगे से ऐसा ना करने का वादा किया तब जा कर निकाह पढ़ाया गया। मुस्लिम धोबी (कस्सार ) समाज के ज़िम्मेदार लोगों ने अपील करते हुए कहा कि शादी में फुजूल खर्च ना कर के वो पैसा शिक्षा पर खर्च करें।लड़की पक्ष पर जो भी मंगनी दहेज़,के नाम पर मनपसंद सामान चीज़ कपड़ा लेने का दबाव बनाएगा उसके विरुद्ध क़ानूनी कार्रवाई कराने का काम करेंगे।इस मोके पर मौलाना अनवारुल हक़, प्रधान शहाबुद्दीन ठेकेदार, मुफ्ती इरशाद क़ारी शाकिर,कारी तहसीन, मौलाना महमूद, प्रधान शाहिद जटपुरा, प्रधान इरफान,प्रधान फरमान, मौलाना तस्लीम, कारी अब्दुल वाजिद, मुफ्ती अब्दुल वकील, इमरान कस्सार,मुफ्ती कमरुद्दीन,मोहम्मद इकराम, हाजी अब्दुल वहीद, जमील अहमद, खलील अहमद, मौलाना सलीम, मौलाना ज़ैद,हाजी फारुक, मास्टर फरीद जाकिर ठेकेदार, मोहम्मद इरशाद, मुफ्ती सलमान कारी मेहताब, कारी तहसीन, कारी इब्ने हसन,इमदाद , मोहम्मद रागिब, आदि सैकड़ो ज़िम्मेदार लोग मौजूद रहे।