संपूर्ण समाधान दिवस में पीड़ित ने कब्जा मुक्त कराने की कि मांग, डीएम ने दिए कब्जा मुक्त कराने के आदेश

भास्कर समाचार सेवा

धामपुर। एक फरियादी ने संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी से नाली पर से वह सरकारी सड़क से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। जिला अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कब्जा मुक्त करने के आदेश दिए।संपूर्ण समाधान दिवस में थाना नहटौर क्षेत्र के गांव जलालपुर आसरा शादीपुर निवासी पीड़ित धर्म देव ने डीएम को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि प्रार्थी की आराजी तक चन्द्रपाल व विजयपाल सिंह पुत्रगण मंगू सिंह व कोमल पुत्र चंद्रपाल सिंह व मोनू पुत्र विजयपाल सिंह ने सरकारी नाली व खड़न्जा उखाड़कर सरकारी सम्पत्ति पर निजी चबूतरा बना लिया है। पीड़ित ने प्रार्थना पत्र में यह भी कहा है कि नहटौर पुलिस से शिकायत की थी तो आरोपितों ने प्रार्थी व परिवार के साथ बहुत ही निंदनीय व अशोभनीय व्यवहार किया। पुलिस ने सरकारी सम्पत्ति पर कब्जा करने वालों के खिलाफ 107 / 116 की कार्रवाई कर दी। पीड़ित ने यह भी बताया कि सरकारी नाली व खड़न्जे पर अभी भी कब्जा कर रखा है। पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर सरकारी नाली व खड़न्जे पर किए गए कब्जे को मुक्त कराने की मांग की। पीड़ित ने बताया कि डीएम साहब ने खड़ंजा व नाली कब्जा मुक्त कराने के निर्देश नहटौर पुलिस को दिए हैं ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें