क्षेत्र पंचायत में विकास कार्यों के लिए बनी रूपरेखा-कोतवाली देहात ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक का आयोजन

भास्कर समाचार सेवा
कोतवाली देहात।क्षेत्र पंचायत समिति कोतवाली ब्लॉक की और से बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र में कराए जाने वाले विकास कार्यों का खाका खींचा गया। पंचायत के ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत समिति के सदस्यों ने अपने-अपने इलाकों में कराए जाने वाले कार्यों के प्रस्ताव दिए। वही पंचायत में संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में ब्लाक अधिकारियों ने जानकारी दी।सोमवार को कोतवाली ब्लॉक के हाल में आयोजित क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख तृप्ति राजपूत ने की। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। निर्धारित बजट के बावजूद भी अधिक से अधिक विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानों से कहा कि जिन जगहों पर सड़क नाला या अन्य कोई विकास कार्य होना बेहद जरूरी है उसके प्रस्ताव सौंप दें। इसके बाद ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत समिति के सदस्यों ने अपने-अपने गांव या क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रस्ताव दिए। जिन्हें कार्य योजना में शामिल कर लिया गया है।भाजपा नेता विकास राजपूत ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत में विकास के लिए कटिबद्ध है। विकास कार्यों के साथ-साथ सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद और लाभार्थी तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह ने क्षेत्र पंचायत मैं अब तक कराया गए विकास कार्यों की जानकारी दी। इसके अलावा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थी तक पहुंचने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में अगर कोई कर्मचारी या सचिव लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।बैठक के दौरान सीडीपीओ अभिषेक सिंह, बीइओ इंद्रजीत सिंह, डॉक्टर आयुषी चौधरी, एडीओ सुनील यादव, मुकेश शर्मा, मुकेश कुमार ने भी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में क्षेत्र पंचायत समिति सदस्य उमरो देवी, विकास कुमार, संतराम, प्रमोद कुमार, नवनीत सैनी, गजेंद्र सिंह, अवधेश कुमार इंद्र कुमार और पंकज राजपूत आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें