दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
घाटमपुर, कानपुर। पतारा में खाद बांटने को लेकर किसानों ने सचिव पर अपने चाहते किसानो को खाद देने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा शुरू होते सचिव समिति से रजिस्टर लेकर भाग निकले। किसानो ने ब्लॉक गेट पर सचिव को घेरा, जिसके बाद किसानो ने चौकी पहुंचकर खाद दिलाने की मांग की। जिसपर पुलिस ने समित में पहुंचकर किसानो को खाद बंटवाई है। किसानो का आरोप है, कि तीन दिन में उन्हे खाद मिल पा रही है। एसडीएम और तहसीलदार ने पहुंचकर जांच की है।
घाटमपुर तहसील क्षेत्र के पतारा कस्बा स्थित साघन सहकारी समिति में मंगलवार दोपहर किसानो ने पतारा सचिव पर अपने चाहतों को खाद बाटने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा होते देख सचिव गोपी किशन रजिस्टर लेकर समिति से भाग निकले। किसानो ने भाग रहे सचिव को पतारा ब्लाक मुख्यालय गेट पर घेर लिया। जिसके बाद किसानो ने सचिव से सूची के आधार पर खाद बांटने को कहा, सचिव ने किसानो से अपनी सूची के आधार पर खाद बांटने की बात कही तो किसानो ने पहली बनाई गई सूची के आधार पर खाद बांटने की बात कही।
जिसपर किसान नही माने तो सचिव गोपी किशन पतारा चौकी पहुंचे और पुलिस से खाद बंटवाने की बात कही। जिसपर पतारा चौकी इंचार्ज ने किसानो को समझाकर बुझाकर कर लाइन लगवाकर खाद बांटवाई है। पुलिस को मौजूद देखकर किसान लाइन में लगकर खाद लेते रहे। पतारा साघन सहकारी समिति के सचिव गोपी किशन ने बताया कि कल 360 बोरी डीएपी खाद आई थी, जिसे बांट रहे थे, 114 बोरी खाद बाटने के बाद किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। उन्होंने किसान एकसाथ आ जाते है, भीड़ ज्यादा होने पर किसान आरोप लगाने लगते है, जिससे खाद बाटने में दिक्कत होती है।
एसडीएम और तहसीलदार ने साघन सहकारी समिति में पहुंचकर की जांच –
पतारा साघन सहकारी समिति में किसानो के द्वारा खाद बाटने पर हंगामा होने की सूचना पर पहुंचे घाटमपुर एसडीएम रामानुज और तहसीलदार लक्ष्मीकांत वाजपेई ने किसानो से जानकारी जुटाई तो किसानो ने बताया कि तिलसाड़ा सहकारी समिति बंद है, जिससे दोनो जगह के किसान पतारा पहुंच जाते है, सचिव के द्वारा खाद बांटने का कोई दिन निर्धारित न होने से यहां पर भीड़ लगती है। और खाद न मिलने पर किसान हंगामा करते है। बताया की खाद लेने के लिए किसानो को तीन बार लाइन में लगना पड़ता है, जिससे उनका पूरा दिन बरबाद हो जाता है। घाटमपुर एसडीएम रामानुज ने बताया की ए आर कापरेटिव को पत्र लिखने के साथ तिलसडा सहकारी समिति की जानकारी ली गई है। सचिव से किसानो को खाद देने के लिए कहा गया है।
तीन बार लाइन लगाने पर मिलती किसानो को खाद होती दिक्कत –
किसानो ने बताया की उन्हे पतारा साघन सहकारी समिति में तीन बार लाइन लगानी पढ़ती है। यहां पर किसानो को पहली बार लाइन में लगकर आधार कार्ड जमा करना होता है। दूसरी बार लाइन लगाकर मशीन में अंगूठा लगाने के साथ रुपए देने पढ़ते है। तीसरी बार में लाइन मे लगकर खाद लेनी पढ़ती है, यहां आप इस क्रम को करने में किसानो का पूरा दिन चला जाता है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X