दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बकेवर, फ़तेहपुर । बकेवर पुलिस ने बीती 4 नवम्बर की रात जगदीशपुर गांव में अंजाम दी गई चोरी का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
बीती 4 नवम्बर की देर रात बकेवर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी अवधेश कुमार के सूने पड़े घर का ताला तोड़कर मकान के अंदर दाखिल हुए अज्ञात चोरों ने कमरे में रखी आलमारी को खोलकर सोने व चांदी के जेवरात समेत नगदी व उपकरणों को पार कर दिया था। घटना के वक्त भुक्तभोगी स्वजनों समेत किसी नजदीकी रिश्तेदार का इलाज कराने कानपुर शहर गया था। जहां से लौटने पर उसे मकान में चोरी की जानकारी हुई तो वह सन्न रह गया।
जिसने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का न सिर्फ बारीकी से निरीक्षण किया बल्कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस घटना की जांच पड़ताल व चोरों की सुरागरशी में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस को जरिये मुख़बिर तीन शातिर लोगो के रसूलपुर मोड़ के पास खड़े होने की सूचना मिली। पुलिस मुख़बिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच गई। शातिर पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने तीनों को दबोच लिया।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपने नाम राशिद उर्फ बोतल पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम सराय बकेवर, सूरज रैदास पुत्र विजय बहादुर निवासी ग्राम पँचमपुर जगदीशपुर थाना बकेवर व गौतम पुत्र रामकिशोर निवासी पँचमपुर स्वीकारा है। अभियुक्तो के पास से पुलिस टीम ने एक जोड़ी चांदी की पायल, चार जोड़ी बिछिया व 2940 रुपये की नगदी भी बरामद की है।
बरामद जेवरात व नगदी को अभियुक्तो ने बीती 4 नवम्बर को जगदीशपुर गांव निवासी अवधेश कुमार के घर से चोरी किया जाना बताया है। अभियुक्तो में राशिद ओमनी चालक है जो कि उसी के सहारे घूम घूम कर घरों व दुकानों की रेकी कर सूरज व गौतम व एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। अभियुक्तो को पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य व हिस्ट्रीशीटर करार देते हुए स्थानीय थाने समेत जिले के कई अन्य थानों में आधा दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज होने का दावा किया है।
अभियुक्तो की गिरफ्तारी व घटना के खुलासे में थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अखिलेश यादव, अरविंद व उनके हमराहियों ने सराहनीय भूमिका अदा की।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X