बस्ती : ठंड बढ़ते ही पशु चोर और तस्कर हुए सक्रिय, विगत सालों में दर्जनों मामलें आ चुके हैं सामने

[ प्रतीकात्मक चित्र ]

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

दुबौलिया, बस्ती। सर्दी शुरू होते ही भैंस चोरो का गिरोह सक्रिय  हो जाता है। दुबौलिया थाना क्षेत्र सरयू मनवर नदी की तलहटी में स्थित है जिसकी दक्षिणी सीमा अयोध्या एवं अम्बेडकर नगर जिले की सीमा से जुड़ा है। टांडा कलवारी मार्ग पुल से जुड़ा हुआ है जिससे पशु तस्कर तथा चोर आसानी से गैर जनपद में पशुओं को चुरा कर ले जाते हैं ।

हर साल ठंडक शुरू होते ही भैंस चोरों का आतंक पशुपालकों की नींद हराम करता है। मुकामी थाना क्षेत्र में विगत सालों में  दर्जनों भैंस चुराई जा चुकी है। बीती रात भैंस चोरों ने भैंस चुराने में सफल रहे। घर के पास खूंटे में बंधी भैंस को चोरों ने खोल कर चम्पत हो गये

जानकारी के अनुसार दुबौलिया थाना क्षेत्र के दुबौलिया पेंदा घाट संपर्क मार्ग पर सिसौनी गांव निवासी बृजेश पाल की भैंस को जो घर के पास खूंटे में  बंधी थी अज्ञात चोर खो ले गए। पीड़ित ने दुबौलिया थाने पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें