
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पूरनपुर, पीलीभीत। शादी का झांसा देकर युवक ने युवती से शारीरिक संबंध बना लिये, बाद में शादी से इंनकार करने पर मामला थाने पहुंच गया है। युवती ने पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पूरनपुर नगर के मोहल्ला निवासी युवती ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र बताया कि शेरपुर कलां निवासी युवक का युवती के घर आना जाना था इसके चलते युवक ने युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। विरोध करने पर युवक ने अपना रिश्ता युवती के साथ तय कर लिया और युवती को घर से बाहर घुमाने भी ले जाने लगा।
इसी चलते अक्सर युवक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। लगभग दोनों के बीच तीन साल तक रिस्ता चलता रहा। फिर युवक विदेश में काम करने चला गया था। लेकिन युवती से फोन पर बात करता रहा। विदेश से घर वापस लौटा युवक और उसका बहनोई शादी में कार देने की मांग करने लगा। कार न देने पर शादी से इंकार कर रहा है। पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X












