- सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओ का नहीं मिल पा रहा लाभ
- सांसद से शिकायत कर कार्रवाई की मांग
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
फतेहपुर । जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा। सरकारी डॉक्टर निजी लाभ के लिए आधे से ज्यादा समय प्राइवेट अस्पतालों में देते हैं जबकि कई ऐसे डॉक्टर हैं जो अपना स्वयं का निजी नर्सिंग होम चलाते हैं।
बता दें कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा कस्बा निवासी शिवशंकर सिंह परिहार ने सांसद केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरजंन ज्योति से लिखित शिकायत कर आरोप लगाया है कि वह अपनी बेटी का इलाज कराने गोपालगंज स्वास्थ्य केंद्र गए थे जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी के न मिलने पर अस्पताल में पूछा तो बताया गया कि वह अपने प्राइवेट नर्सिंग मे हैं, वहीं जाओ वही हैं डाक्टर साहब। मुरादीपुर के एक निजी अस्पताल मे प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अमलेश जोशी मिले और दो सौ रुपये का पर्चा बनवाने को कहा।
इस पर भाजपा सेक्टर संयोजक शिवशंकर सिंह ने सीएमओ को फोन कर शिकायत की तो थोड़ी देर में डॉक्टर का फोन आया और वह भड़क गए। कहा जो करना है कर लो। कुछ नहीं होगा। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ लोगों को नही मिल पा रहा है डाक्टर सरकारी अस्पताल में बैठते नहीं और अगर मिल भी गए तो ठीक से देखते नहीं। जिससे लोग मजबूरन उनके निजी अस्पताल मे जाते हैं जहां फीस लेकर वही डॉक्टर इलाज करते हैं।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X