फतेहपुर : पुत्र की तलाश में पुलिस की चौखट नाप रही मां, नेपाल में बंद मिला दुर्गेश

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बहुआ, फतेहपुर । जिले से गायब हुए पुत्र की तलाश में मां पुलिस की चौखट नापती रही जबकि पुत्र को भारतीय करेंसी के साथ नेपाल के बॉर्डर में कस्टम अधिकारियों ने पकड़ लिया। आरोप है कि मानक से अधिक भारतीय रुपया लेकर दुर्गेश नेपाल में दाखिल हो रहा था जिस पर नेपाल पुलिस ने जेल में डाल दिया।

पीड़ित मां के अनुसार दुर्गेश द्विवेदी पुत्र देव शरण द्विवेदी के दोस्त साबिर पुत्र नासिर निवासी सनगांव जनपद फतेहपुर, जितेंद्र बाजपेई पुत्र अमित बाजपेई निवासी शांति नगर फतेहपुर व बजरंग लाल जैन पुत्र संपत लाल जैन निवासी शांति नगर फतेहपुर तीन नवम्बर को स्कॉर्पियो गाड़ी चलाने के लिए उसे लेकर गए थे। परंतु कई दिन तक दुर्गेश घर से जाने के बाद वापस नहीं आया जिस पर मां सुमन ने ललौली पुलिस को सूचना दी। 18 नवंबर को पीड़ित सुमन देवी ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर ललौली पुलिस की शिकायत करते हुए, दुर्गेश के साथ अप्रिय घटना होने की आशंका जताई।

एसपी उदय शंकर सिंह ने गंभीरता दिखाते हुए थाना पुलिस को आवश्यक निर्देश देते हुए तीन दिन में रिपोर्ट मांगी। जिस पर चौकी प्रभारी बहुआ ने दुर्गेश को साथ ले जाने वाले दोस्तों से संपर्क किया तो पता चला कि बजरंग लाल जैन एक कोयला व्यापारी है जिसके साथ दुर्गेश नेपाल गया था। नेपाल बॉर्डर पर भारतीय मुद्रा अधिकतम 25 हजार ले जाने की अनुमति है। दुर्गेश स्कॉर्पियो वाहन के साथ 6,70200 भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार हो गया है।

नेपाली कस्टम अधिकारियों न दुर्गेश को पकड़ कर नेपाल के जिला बांके एरिया पुलिस की अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने शिकायतकर्ता मां को जानकारी प्रेषित कर दी है। हालांकि बहुआ कस्बे में मामला संज्ञान में आने के बाद लोग अलग अलग तरह की चर्चा कर रहे हैं। बताते हैं आरोपी दुर्गेश इससे पहले भी त्रिलोकी पुर के एक कथित संत के साथ महाराष्ट्र प्रांत की जेल में बंद रहा है जिस पर अभी भी कार्रवाई प्रचलित है।

ड्राइवर को फंसाया, मालिक छोड़कर भागा –

ड्राइवर दुर्गेश को लेकर नेपाल गए कोयला व्यापारी व उसके साथी बार्डर में अधिक करेंसी ले जाने के मामले में फंस गए। सूत्र बताते हैं कि ड्राइवर व वाहन को छोड़कर मालिक व उसके साथी भाग गए और ड्राइवर वाहन में रखी करेंसी सहित फंस गया जिसे नेपाल पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें