दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
कानपुर। भारत के संविधान दिवस पर एक जागरूकता रैली 26 नवम्बर को स्थानीय गौतम बुद्ध पार्क इंद्रा नगर से निकाली जाएगी। गुरुदेव चौराहा , चिड़ियाघर , कंपनी बाग , चुन्नी गंज , लाल इमली, होती हुई नानाराव पार्क से घंटाघर, टाटमिल, जी टी रोड से रामा देवी चौराहा होकर कोयला नगर में समाप्त होगी। वहीं एक सभा आयोजित की जायेगी।
जिसमें सभा को पूर्व सांसद सुभाषिनी अली , आंध्र प्रदेश के रिटायर चीफ जस्टिस ईशए स्वर्रैय, डा बृजेश सिंह, देवी प्रसाद निषाद, धनी राम प्रताप साहनी, चमन खन्ना, सईद नकवी, नीलम तिवारी, पूर्व पार्षद जग नारायण, आनंद गौतम, करीम अहमद सिद्दीकी, विनोद पाल आदि लोग संबोधित करेंगे।यह जानकारी प्रताप साहनी, क्रांति कटियार, स्वतंत्रता संग्राम उत्तराधिकारी संस्था के अध्यक्ष राज कुमार अग्निहोत्री देवी प्रसाद निषाद ने दी।
बता दे, 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा अनुमोदित संविधान की प्रति बाबा साहब भीम राव अंबेडकर द्वारा भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा राजेंद्र प्रसाद को सौंपी गई थी। इस यात्रा का उद्देश्य भारत में संविधान की रक्षा का है। जागरूक नागरिकों से अपील है कि वे इस यात्रा में शामिल होकर भारत के संविधान की रक्षा में एकजुट हो।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X