लखीमपुर : सीएम योगी ने 25 नवंबर को ‘नो नॉन-वेज डे’ घोषित किया, फिर भी धड़ल्ले से हुई बिक्री

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बांकेगंज – बिजुआ खीरी। राज्य सरकार ने महान शिक्षा विद और जीवों के प्रति विशेष दया भाव रखने वाले स्वतंत्रता सेनानी साधु टी एल वासवानी को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ा फैसला लिया। जिसमें मुख्यमंत्री ने राज्य में 25 नवंबर को उनकी जयंती पर मांसरहित दिवस की घोषणा की। यानी कि शनिवार को पूरे प्रदेश में मांस नहीं बिकेगा।

स्लॉटर हाउस और मांस की दुकानें बंद रहेगी। इसी के संबंध में शनिवार को बांकेगंज में चौकी प्रभारी कृष्णपाल ने पूरे बांकेगंज में अनाउंस करवाया की बूचड़खाने समेत सारी मीट मछली व अंडे की दुकानें बंद रहेगी। यदि कोई ऐसा करता पाया गया तो उस पर उचित कार्यवाही की जाएगी। लोगों ने प्रशासन की बात मानते हुए प्रशासन के आदेशों का पालन किया। और दुकानें बंद रखीं। वही गोला के बिजुआ क्षेत्र की प्रसिद्ध मूड़ा सवारान की साप्ताहिक बाजार में धड़ल्ले से बंदी के दिन भी दुकानों पर मांस खुलेआम बिका।

स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। दोपहर बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर के माध्यम से स्थानीय पुलिस हरकत में आई और बाजार में खुलेआम बिक रहे मीट की दुकानों को बंद करवाया। 25 नवंबर को नो नानवेज डे घोषित किया है। बावजूद इसके शनिवार को मूड़ा सवारान की साप्ताहिक बाजार में मुख्यमंत्री के इस आदेश का पालन न तो दुकानदारों ने किया और न ही स्थानीय पुलिस को इस आदेश की जानकारी थी।

जिसके चलते धड़ल्ले से बंदी के दिन भी दुकानों पर खुलेआम मांस की ब्रिकी की गई। दोपहर तक बाजार में खुलेआम मांस की बिक्री होती रही। दोपहर बाद सोशल मीडिया पर बाजार में खुलेआम मांस बिकने की खबरें चलने लगीं तब आनन फानन में स्थानीय पुलिस ने बाजार में जाकर खुलेआम बिक रहे मांस की दुकानों को बंद कराया। 

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें