भाजपा सरकारें गरीबी को नहीं गरीबो को हटाने का काम करती हैं, 24 के लोकसभा चुनाव में मिलकर वोट करना है भाजपा को हराना है: अखिलेश यादव

भास्कर समाचार सेवा

नूरपुर । जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा का दोहरा चरित्र है। बीजेपी सरकारें गरीबी को नहीं गरीबों को हटाने का काम कर रही हैं।सामाजिक न्याय यात्रा का समापन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा किया गया। सामाजिक न्याय यात्रा समाजवादी पार्टी के विधायक राम अवतार सैनी ने लखनऊ से आरंभ की और उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में सामाजिक न्याय यात्रा का संदेश जनता में देते हुए पीडीए का नारा दिया। जिसमें पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक को उनका हक दिलाने के लिए और जिसकी जितनी संख्या है उसी के आधार पर उसका हक दिलाने के लिए निकाली गई थी। इसका समापन नूरपुर में हुआ।समापन के अवसर पर आयोजित जनसभा में अखिलेश यादव को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। अखिलेश यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सभी कुछ बेच रही है भारत को खोखला करने का काम कर रही है। नौकरियों का कहीं नाम नहीं है नौकरियां दे पाने में सक्षम नहीं हो पा रही और संविधान को खत्म करना चाहती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब झूठ बोलते हैं तो इंग्लिश में बोलते हैं ताकि कोई समझ ना पाए। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में डीजल महंगा हुआ, सिलेंडर महंगा हुआ। उन्होंने कहा कि जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं जबकि हत्या लूट बढ़ी है। झूठ बोलकर कहते हैं कि मात्र चार पर्सेंट लोग ही नौकरी से बचे हैं बाकी सब को नौकरी दे रखी है जबकि गांव के गांव बेरोजगार है। समाजवादी पार्टी के नेताओं पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं। आजम खान को झूठा फसाया गया है। एक मुकदमे की जमानत होती है उससे पहले ही दूसरे की झूठी चार्जशीट तैयार कर दी जाती है ताकि जेल से बाहर ना आ सके। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा एक किसान को बैनामा करके फसा लिया और उससे कहा कि हम 6 करोड रुपए देंगे और उसे चेक देकर यह कहकर वापस ले लिया की चेक पर गलत साइन हो गए हैं और फिर उसे चेक नहीं दिया। किसान को आत्महत्या करनी पड़ी है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर गलत करने पर भी बुलडोजर नहीं चलता और समाजवादी पार्टी के एवं जनता के मकान पर बुलडोजर चला दिया जाता है। यह दोहरी नीति भारतीय जनता पार्टी करती है। आने वाले 2024 के चुनाव में जनता को एक साथ मिलकर वोटिंग करना है और भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ना है। समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन पर बोले समाजवादी पार्टी किसी से भी गठबंधन करने के लिए तैयार है लेकिन ईमानदारी से होना चाहिए। समाजवादी ने हमेशा गठबंधन को पूरी ईमानदारी से निभाया है। समाजवादी पार्टी की 2022 में जो विधानसभा में हार हुई है उसमें समाजवादी पार्टी कहीं 200 वोटो से कहीं 300 वोटो से हारे हैं। अगर पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी को चार लाख वोट और मिल जाते तो उत्तर प्रदेश में समाजवादी की सरकार होती । अखिलेश यादव ने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि इस समय वोट बन रहे हैं सभी अपने-अपने वोटो को बनवाएं हो सकता है अधिकारी आपका सहयोग नहीं करें लेकिन फिर भी अपने प्रयासों से वोट बनवाने का काम करें। समाजवादी पार्टी 2024 में अगर सत्ता में आई तो पुरानी पेंशन बहाल करेगी ।भारतीय जनता पार्टी शिक्षा प्राइवेट हाथों में देने जा रही है। प्राइमरी स्कूल खाली पड़े हैं, बच्चे शिक्षा लेने नहीं आते। इशारों इशारों में उन्होंने कहा कि प्राइमरी स्कूलों में अच्छी शिक्षा नहीं मिलने के कारण ही ज्यादातर स्कूल खाली रहते हैं। भाजपा सरकार ने राशन में तेल, नमक, चना आदि गायब कर दिया है। अब गरीबों को नहीं दिया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने डॉक्टर की पढ़ाई की फीस भी महंगी कर दी है। अब गरीबों का डॉक्टर बनना भी बहुत कठिन हो गया है। भाजपा सरकार गरीबी नहीं गरीबों को हटाना चाहती है अगर इससे निजात पाना है तो समाजवादी पार्टी को 2024 में जिताना होगा। कार्यक्रम के अंत में अखिलेश यादव को मुंतज़िर अहमद ने 5 लाख का चेक भेंट किया,निर्दोष सैनी ने चांदी का मुकुट पहनाया तथा सुरेंद्र सिंह फलोदिया ने तलवार भेंट की। पूर्व मंत्री महबूब अली, स्वामी ओमवेश, बीके कश्यप, शेख सुलेमान, यशवीर धोबी, नजीबाबाद विधायक हाजी तस्लीम अहमद, अखलाक पप्पू, नइमूल हसन, अतुल प्रधान, फहीम अहमद आदि ने अपने विचार रखें और मंच पर समाजवादी पार्टी के रमेश तोमर, चंदन चौहान, शिवचरण कश्यप, कुंतेश सैनी, प्रभा चौधरी, डी पी सिंह, रुचि वीरा आदि काफी नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनिल यादव ने की तथा संचालन समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष नसीम अहमद ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक