दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
सीतापुर। आंगनबाड़ी केंन्द्रों पर आने वाले नौनिहालों को शौचालय की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर शासन ने जिले भर की 412 आंगनबाड़ी केंन्द्रो पर बाल मैत्रिक शौचालय बनवाने को हरी झंडी दे दी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव के द्वारा मांगे गए सभी शौचालय शासन द्वारा मंजूर किए गए है। यह जनपद के लिए एक बड़ी उपलब्धि ही कही जाएगी कि पूरे प्रदेश में सीतापुर ऐसा जिला है जहां डीपीओ श्री राव के द्वारा जितने भी शौचालय मांगे गए थे उन सभी को शासन ने मंजूर करते हुए हरी झंडी दी है।
आपको बताते चलें कि आंगनबाड़ी केंन्द्रो पर पढ़ने के लिए आने वाले नौनिहालों को शौचालय समस्या का सामना करना पड़ता था। आंगनबाड़ी केंन्द्रो पर शौचालय ना होने से उन्हें बाहर जाना पड़ता था जिससे केंनद्रों पर आए दिन कोई ना कोई समस्या जरूर खड़ी होती थी जिसको लेकर अक्सर आंगनबाड़ी केंन्द्रो पर कार्यकत्री तथा अभिभावक के बीच हाय तौबा मचती थी या लड़ाई झगड़ा होता था। जिनकी शिकायतें शासन तक पहुंची थी। ऐसे में शासन ने सभी आंगनबाड़ी केंनद्रों पर शौचालय बनाने की योजना बनाई और जिलों से प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए।
जिस पर डीपीओ श्री राव के द्वारा सीतापुर जिले से 412 बाल मैत्रिक शौचालय बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया था। जिस क्रम में शासन ने सभी शौचालयों को बनाए जाने की हरी झंडी दे दी है। डीपीओ श्री राव ने बताया कि हर एक बाल मैत्रिक शौचालय 36000 रूप्या की धनराशि से बनाए जाएंगे। जिसके क्रम में शासन ने एक करोड़ अड़तालिश लाख बत्तीस हजार रूप्या की धनराशि भी आवंटित कर दी है।
किस ब्लाक में बनेंगे कितने शौचालय –
डीपीओ मनोज कुमार राव ने बताया कि ब्लाकवार जो शौचालय बनने है उनके तहत एलिया में 27 आंगनबाड़ी केंन्द्रो पर बाल मैत्रिक शौचालय बनेंगे। इसी तरह से ब्लाक बिसवां में 56, हरगांव में 50, खैराबाद में 27, लहरपुर में 32, मछरेहटा में 17, महमूदाबाद में 45, पहला में 15, परसेन्डी में 30, रामपुर मथुरा में 26, रेउसा में 29 तथा सकरन में 58 आंगनबाड़ी केंन्द्रो पर बाल मैत्रिक शौचालय बनेंगेे।
नान को-लेकेटेड आंगनबाड़ी केंन्द्रो को बर्तन उपलब्ध कराएगा पंचायत राज विभाग –
मिड डे मिल की तर्ज पर अब आंगनबाड़ी केंन्द्रो पर आने वाले नौनिहालों को भी गर्मागर्म भोजन परोसा जाएगा। इस योजना के तहत आंगनबाड़ी केंन्द्रो को दो कैटेगरी में बांटा गया है। पहली कैटेगरी को लोकेटैड तथा दूसरी कैटेगरी नान को लोकेटैड आंगनबाड़ी केंन्द्र को लोकेटैड केंनद्र जिले भर में 2815 है जो कि विद्यालय परिसर में चलते हैं या फिर विद्यालय से दो सौ मीटर की त्रिज्या में चलते है।
ऐसे आंगनबाड़ी केंन्द्रो पर नौनिहालों को खाना खिलाने के लिए केवल थाली, गिलास तथा चम्मच दिए जाएंगे। वहीं नान को लोकेटैड आंगनबाड़ी केंन्द्र वह हैं जहां पर भोजन बनाया जाएगा और नौनिहालांें कांे परोसा जाएगा। यहां पर जो भी खाना बनाने तथा बच्चों के खाने के बर्तन आदि होंगे वह जिला पंचायत राज विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। ऐसे आंगनबाड़ी केंन्द्रो की संख्या 1379 है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X