दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
मछरेहटा-सीतापुर। शासन के निर्देशानुरूप व मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल के नेतृत्व में जहां पूरे जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विकास खण्ड मछरेहटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मछरेहटा व पेरियाकोडर में यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खण्ड के कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने अपने अपने विभाग में चल रही योजनाओं व परियोजनाओं के बारे मे ग्रामीणों को अवगत कराया तथा योजनांतर्गत लाभान्वित लाभार्थियों ने सफलता की कहानी अपनी जुबानी सुनाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सहायक खण्ड विकास अधिकारी पंचायत सन्दीप कुमार ने सरकार की आवास व पेंशन योजनाओं में लाभ पाने वाले लाभार्थियों से उनकी सफलता की कहानी उन्ही की जबानी सुनी व गांव में जिन लोगो को पेंशन व आवास का लाभ अभी तक नही मिल पाया है और वो पात्र है उनको जानकारी दी कि किस प्रकार योजना का लाभ ले सकते है। वही कृषि विभाग व सहकारिता विभाग की इफको कम्पनों के कर्मचारी अतुल दीक्षित, संजीव त्रिवेदी व आशुतोष पाठक ने यात्रा के दौरान ग्रामीण किसानों को लाभान्वित करने के लिए डीएपी, नैनो डीएपी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व बीज वितरण सम्बन्धी जानकारियां किसानों के मध्य साझा की।
कृषि विभाग से श्रवण कुमार ने किसान सम्मान निधि के बारे में किसानों को जागरूक किया। वही एकत्रित जनसमूह को विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी एडीओ पंचायत सन्दीप कुमार के द्वारा दी गई। वही जल जीवन मिशन से ललित कुमार ने गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत मिलने वाले लाभों से अवगत कराते हुए सभी ग्रामीणों से अधिक से अधिक कनेक्शन लेने की अपील भी की।
वही प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, किसान सम्मान निधि, मुख्य मंत्री कन्या विवाह योजना, सुकन्या, सुमंगला योजना आदि की जानकारी देते हुए एडीओ समाज कल्याण अमिताभ वर्मा ने सभी लाभार्थियों से अपील की जिन लाभार्थियों को पेंशन का लाभ मिलना बंद हो गया है वो जल्द बैंक से सम्पर्क कर केवाईसी करवा कर योजना का लाभ पुनः प्राप्त कर सकते है। वही मछरेहटा उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में विद्यालय के प्रधानाचार्य सिद्धराम गौतम ने सरकार द्वारा बच्चो को मिलने वाली शैक्षिक सुविधाओ व अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, जल जीवन मिशन, आजीविका मिशन, नलकूप विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों ने भाग लिया। वही दो ग्राम पंचायतों में सोमवार को संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जिसमे एडीओ पंचायत सन्दीप कुमार व एडीओ समाजकल्याण अमिताभ वर्मा, ग्राम सचिव नीरज कुमार, ग्राम प्रधान आशा राम, मछरेहटा प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार रावत सहित सैकड़ो ग्रामीण पुरुष व महिलाएं उपस्थित रही।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X