
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।सनातन जागरूकता मंच द्वारा कार्तिक पूर्णिमा पर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया।नजीबाबाद के आदर्श नगर पुलिस चौकी के समीप शिव शक्ति धाम मंदिर पर कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया। प्रसाद वितरण में हजारों श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और प्रसाद का भोग ग्रहण किया।मंच के संरक्षक विवेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा को सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र दिनों में से एक माना जाता है। इस दिन लोग गंगा नदी में पवित्र स्नान करते हैं। यह सनातन धर्म में एक पवित्र अनुष्ठान माना गया है। मंच के अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान ने कहा कि कार्तिक माह भगवान विष्णु और भगवान कृष्ण की पूजा के लिए पूरी तरह समर्पित है। जो कार्तिक पूर्णिमा के साथ समाप्त होता है।मंच के महामंत्री सोनू आदित्य ने कहा कि इस पर्व को पूरे देश में बहुत भव्यता के साथ मनाया जाता है। सनातन धर्म में गंगा स्नान का बड़ा ही धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है इस दिन लोग गंगा स्नान व पूजा करते हैं भक्त दूर-दूर से विभिन्न पवित्र स्थान पर जाकर गंगा नदी में डुबकी लगाते हैं। सनातन जागरुकता मंच का मुख्य उद्देश्य हिंदुत्व की विचारधारा को आगे बढ़ाने तथा समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाला है।सचिव डॉक्टर रितेश सेन ने कहा कि हम हर उस विचारधारा का सम्मान करते हैं जो देश और देशवासियों के हित और अधिकारों का सम्मान करता है और सभी को साथ लेकर देश की उन्नति में योगदान देने में विश्वास रखता है।इस दौरान सनातन जागरुकता मंच के संरक्षक विवेक कुमार अग्रवाल ,अध्यक्ष राजपाल चौहान ,महासचिव सोनू आदित्य ,उपाध्यक्ष राहुल शर्मा ,उपाध्यक्ष रामेंद्र कुमार ,कोषाध्यक्ष अनुज कुमार शर्मा ,सचिव डॉक्टर रितेश सेन, प्रचार मंत्री अनिल सक्सेना ,विशेष सलाहकार संजय जैन, सदस्य अंकित राजपूत, संतराम शर्मा, देवराज सिंह, महेंद्र कुमार बेदी, सुनील यादव, मास्टर मदन गोपाल टॉक, राजेंद्र कुमार, पप्पू टेंट वाले, रुद्र आदित्य, शिवांश नामदेव आदि काफी संख्या में सनातन जागरुकता मंच के सदस्य व पदाधिकारी और सहयोगी मौजूद रहे।