
भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने आधा दर्जन लोगों पर गिरोह बनाकर नकबजनी चोरी कर आर्थिक लाभ कमाने के मामले में पुलिस ने गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा निवासी लईक उर्फ मुल्ला पुत्र सद्दीक व मतीन पुत्र सिकन्दर,कस्बा भोजपुर के मौहल्ला नक्कालान निवासी मुसेफरीन उर्फ मुस्सरे पुत्र शमशुद्दीन,डिलारी थाना क्षेत्र के ढकिया पीरू तालाब के नजदीक मोती मस्जिद निवासी इकलाश पुत्र इल्यास व साजिद पुत्र मुश्ताक तथा जनपद बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव ताजपुर निवासी चांद पुत्र सईद ने अपना एक सक्रिय गिरोह बना रखा है। भौतिक एवं आर्थिक लाभ कमाने के लिए आधा दर्जन लोग अवैध रूप से धन कमाते हैं। गिरोह बनाकर गौकशी,पशु चोरी कर अपराध करते रहते हैं। इनका जनता में भय व आतंक व्याप्त है। जिनके विरूद्ध कोई व्यक्ति गवाही देने के लिए तैयार नहीं होता है। गैंग लीडर सहित पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।