Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध पर एक बड़ी खबर आई है। दरअसल, युद्धविराम (Ceasefire) की समयसीमा को दो दिनों के लिए बढ़ाया गया है। इजरायल-हमास के बीच चार दिनों का युद्धविराम खत्म होने की ओर बढ़ रहा है कि इस बीच इसे दो दिन के लिए और बढ़ा दिया गया।
दो दिन के लिए युद्धविराम बढ़ाने का ऐलान
कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार (27 नवंबर) को ऐलान किया। प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि इजराइल-हमास के बीच संघर्ष विराम (Israel Hamas Ceasefire) को अगले दो दिन के लिए बढ़ाने पर सहमति बन गई है। बता दें कि इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम के लिए वार्ता में मिस्र के साथ कतर प्रमुख मध्यस्थ रहा है।
इससे पहले रविवार, 26 नवंबर की शाम जारी एक बयान में हमास ने कहा कि वो मानवीय युद्धविराम समझौते में कैद से रिहा किए गए लोगों की संख्या बढ़ाने के गंभीर प्रयासों के माध्यम से 4 दिन की अवधि खत्म होने के बाद संघर्ष विराम का विस्तार करना चाहता है। वहीं, कतर ने भी कहा था कि युद्ध विराम की अवधि बढ़नी चाहिए ताकि और अधिक बंधकों की रिहाई को लेकर बात की जा सके। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि हमास और अधिक बंधकों की रिहाई के लिए राजी हो सकता है और बाकी बचे 183 बंधकों में से भी कई लोगों की रिहाई हो सकती है।
हमास की कैद में अब भी 183 बंधक
बता दें कि सीजफायर के पहले दिन 24 नवंबर, शुक्रवार को हमास आतंकियों ने अपने कब्जे से 24 लोगों को रिहा किया था। इनमें 13 इजरायली नागरिक थे, जबकि अन्य विदेशी नागरिक थे। इसके बाद दूसरे दिन 25 नवंबर, शनिवार को 13 इजरायली और 4 थाई नागरिकों को रिहा किया गया। फिर तीसरे दिन, 26 नवंबर को हमास ने 14 इजरायली और 3 थाई नागरिकों को रिहा किया।