[ महिला व बच्चों की फ़ाइल फ़ोटो ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
न्यूरिया, पीलीभीत। ग्राम रानी कालोनी के पास गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक मे टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार महिला और उसके 2 बच्चों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में घायल बाइक सवार को लोगों ने अस्पताल भर्ती कराया और पुलिस ने तीनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसा रानी कालोनी और खिरका बहारुआ के बीच का है। गजरौला थाना क्षेत्र के नकटिया गांव की विवाहित महिला पूनम वर्मा रविवार देर शाम 3 वर्षीय बेटे साजन का मुंडन कराने नानकमता उत्तराखंड गए थे। मुंडन के बाद घर लौट रही थी रात होने पर महिला ने अपने दो बच्चों के साथ टोंडर पुर गांव में अपने मायके में जाने के लिए भगतनिया के रहने वाले परिचित धर्मवीर उर्फ रामू के साथ बाइक पर सवार होकर निकली थी। 8 वर्षीय बेटी सपना व 3 साल का बेटा साजन भी बाइक पर बैठे थे।
बाइक जैसे ही रानी कालोनी के पास पहुंची तभी सामने से आ रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला पूनम वर्मा व उसकी 8 वर्षीय बच्ची सपना और 3 साल का बेटा साजन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान मोटर साइकिल चला रहा युवक धर्मवीर उर्फ रामू गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे को अंजाम देने के बाद गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली को लेकर चालक मौके से फरार हो गया। न्यूरिया पुलिस ने सड़क हादसे के बाद 3 लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के दौरान घायल हुए बाइक चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X