सीतापुर : अपहरण के आरोपी तांत्रिक की कोतवाली में बिगड़ी हालत

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

महमूदाबाद, सीतापुर। अपहरण के आरोपी तांत्रिक की मंगलवार की दोपहर अचानक कोतवाली पुलिस की हिरासत में तवियत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। हिरासत में लिए गए तांत्रिक की हालत बिगड़ने की जानकारी मिलते ही कोतवाली में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में उसे पुलिस द्वारा इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

महमूदाबाद कोतवाली के मिश्रिखा की शिवदेवी पत्नी संतोष ने पुलिस को प्रार्थनापत्र देकर बताया था कि उसके पुत्र सुनील कुमार (16) को गांव के बिक्रम पुत्र दुलारे तंत्रमंत्र करने वाले सिरौली निवासी अपने बहनोई रामनरेश के साथ पांच नवंबर को कहीं लेकर चला गया है। बिक्रम परिजनों को लगातार सुनील के जल्द वापस आ जाते का दिलासा देता रहा।

सुनील के वापस न आने पर आठ नवंबर को पुलिस ने मां की तहरीर पर बिक्रम व तांत्रिक बाबा रामनरेश के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करते हुए तांत्रिक बाबा के बेटों सर्वेश और बृजेश को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा बेटों को जेल भेज देने की धमकी के बाद सोमवार की शाम तांत्रिक रामनरेश ने कोतवाली पहुंचकर समर्पण कर दिया।

पुलिस अभी पूछताछ कर ही रही थी कि मंगलवार की दोपहर अचानक रामनरेश बेहोश हो गया। हिरासत में लिए गए तांत्रिक के बेहोश होने की जानकारी मिलते ही कोतवाली में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सीएचसी महमूदाबाद पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रामनरेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

खूब करता था तंत्र मंत्र का प्रचार –

अपहरण के मामले में जब तांत्रिक बाबा बिक्रम पुलिस के हांथ नहीं लगे तो पुलिस ने सबसे पहले इनके बेटे बृजेश को अब से करीब 12 दिन पूर्व तथा पांच दिन पूर्व दूसरे बेटे सर्वेश को हिरासत में ले लिया। दोनों बेटों के पुलिस हिरासत में होने की जानकारी व न मिलने पर बेटों के जेल जाने की पुलिस की धमकी के बाद आखिरकार रामनरेश ने सोमवार को पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया। बाबा रामनरेश तंत्र मंत्र का क्षेत्र में खूब प्रचार प्रसार करता था और झाड़-फूंक करने दूर-दराज भी जाता था। झाड़-फूंक में उसकी मदद बिक्रम की मां कमला भी करती थी।

कोतवाल महमूदाबाद ओमवीर सिंह ने बताया कि अपहरण के मामले में आरोपी बाबा को पूंछतांछ के लिए बुलाया गया था, मंगलवार की दोपहर उसकी तवियत खराब हुई, जिसे इलाज के लिए तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया था। चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है, जहां पुलिस की निगरानी में एंबूलेंस की मदद से भेजा गया है। जिला अस्पताल में रामनरेश की हालत में सुधार हो रहा है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें