शूटिंग चैंपियनशिप में अंश डबास ने दो कांस्य व एक सिल्वर मेडल अपने नाम किया

भास्कर समाचार सेवा

नूरपुर।दिल्ली में आयोजित 46वीं करणी सिंह इंटरनेशनल रेंज शूटिंग चैंपियनशिप में आर आर पब्लिक स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्र अंश डबास ने अलग-अलग वर्गों में दो कांस्य व एक रजत पदक जीतकर जिले व विद्यालय का नाम रोशन किया है।विद्यालय पहुंचने पर अंश डबास को सम्मानित किया गया।स्योहारा रोड स्थित आर आर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने विद्यालय पहुंचने पर अंश डबास को सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता ने बताया कि दिल्ली के करणी सिंह इंटरनेशनल रेंज में 15 नवंबर से 2 दिसंबर तक आयोजित की जा रही 46वीं इंटरनेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में विद्यालय के अंश डबास ने 10 मीटर एयर राइफल में सब यूथ व्यक्तिगत में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए 700 में से 627.6 अंक प्राप्त कर कांस्य पदक 10 मीटर एयर राइफल्स जूनियर सिविलियन चैंपियनशिप व्यक्तिगत में 700 में से 629.6 अंक प्राप्त कर कांस्य पदक एवं 10 मीटर एयर राइफल यूथ व्यक्तिगत में 300 में से 249.8 प्रतिशत अंक हासिल कर रजत पदक प्राप्त किया। इस प्रकार अंश डबास ने अलग-अलग वर्ग में कुल तीन पदक हासिल किये ।इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया ।जिसमें विद्यालय के अंश डबास ने उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर दो कांस्य व एक रजत पदक पर कब्जा जमाया। विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रणय मनु गुप्ता द्वारा छात्र अंश डबास को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। नूरपुर क्षेत्र के गांव शादीपुर मिलक निवासी शिक्षक संजीव डबास के पुत्र अंश डबास ने दिल्ली में आयोजित 46वी इंटरनेशनल शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के 10 मीटर एयर राइफल में दो कांस्य व एक सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। अंश डबास की माता शिक्षिका नूतन चौधरी ने बताया कि अंश डबास खेलकूद के अलावा पढ़ाई में भी बहुत होशियार है। निशानेबाजी में कांस्य व सिल्वर मेडल जीतने पर परिवार के अलावा गांव में खुशी का माहौल है। छात्र अंश डबास ने बताया कि उनकी सफलता में कोच आकाश चौधरी का विशेष योगदान रहता है। उधर विद्यालय के कोऑर्डिनेटर टीकम सिंह,चंचल कटारिया, अनुराग शर्मा, नीरज त्यागी, कपिल कुमार, आदि ने अंश को अपनी शुभकामनाएं भेंट की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक