दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
घाटमपुर, कानपुर। सोमवार शाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर गोवंश की दुर्दशा बयां करता वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर घाटमपुर एसडीएम रामानुज ने गोशाला पहुंचकर जांच की है। यहां पर भूसा सड़ा मिला है, जिससे दुर्गंध आ रही थी। जांच में लापरवाही सामने आई है।
घाटमपुर क्षेत्र में सोमवार शाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर गोशाला के अंदर जिंदा और मृत गोवंश का कुत्ते और कौवो को नोचते वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में गोशाला के अंदर एक मवेशी मृत अवस्था में पड़ा दिखाई दे रहा था। जिसके शव को कुत्ते और कौवे नोच रहे थे, एक गोवंश पन्नी से ढका दिखाई दे रहा था।
एक गौवंश बीमार बैठा था, जिसके गर्दन का आधा हिस्सा कुत्ते और कौवे नोचकर खा गए थे। बीमार गौवंश उठ नही पा रहा यहां पर लापरवाही का आलम यह है, कि जिम्मेदार अधिकारी गोशाला में देखने तक नहीं जाते है। यहां पर केयर टेकर भी नही मौजूद रहते थे। वीडियो को संज्ञान में लेकर घाटमपुर एसडीएम रामानुज ने मंगलवार दोपहर बीरपुर गोशाला पहुंचकर जांच की है, यहां पर एसडीएम रामानुज को स्टक में नाम मात्र भूसा मिला है, जो सड़ा हुआ और दुर्गंध दे रहा था।
जिसके बाद उन्होंने यहां पर मौजूद गोवंश की संख्या देखी तो यहां पर वर्तमान में 50 गोवंश है। नदी में भूसा पड़ा मिला है। जांच में लापरवाही सामने आई है। घाटमपुर एसडीएम रामानुज ने बताया कि गोशाला में भूसा सड़ा मिला है, कोई गोवंश बीमार नहीं मिला है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X