फतेहपुर : मामा के अंतिम संस्कार में शामिल होने आया युवक डूबा, तलाश में लगी टीमें

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

फतेहपुर । मामा के अंतिम संस्कार में शामिल होने गया युवक नहाते समय गंगा में डूब गया। युवक के डूबने से परिजनो में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी।

बता दें कि सदर कोतवाली के यूसुफजई मोहल्ले के निवासी अभिषेक पुत्र जागेश्वर के अंतिम संस्कार में शामिल होने भिटौरा गंगा घाट उसका भांजा तुराबअली पुरवा आबूनगर का निवासी सूरज कोरी पुत्र स्व. राजेन्द्र भी गया था। जो अंतिम संस्कार के बाद नहाने के लिए भिटौरा पक्का घाट पहुंचा। जहां नहाते समय वह गहरे पानी मे चला गया।

युवक को डूबता देख लोग चिल्लाए लेकिन जब तक गोताखोर मौके पर आते युवक गहरे पानी मे जाकर लापता हो गया। सूरज के डूबने से मामा व भांजे दोनो के परिवार में कोहराम मच गया। बताते हैं युवक दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता था। जिसके पिता राजेन्द्र की मृत्यु पांच वर्ष पूर्व हो गई थी।

सूरज के डूब जाने से उसकी तीन बहने व मां रो रोकर बेहाल हैं। खबर लिखे जाने तक युवक की तलाश में गोताखोर व पुलिस लगी रही लेकिन तब तक उसको खोजने में पुलिस को सफलता नहीं मिली। इस बाबत हुसेनगंज थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि सूरज की तलाश में देर शाम तक गोताखोर लगे रहे लेकिन सफलता नहीं मिली। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू अभियान सुबह से चलाया जाएगा।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट