दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
सीतापुर। मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु एवं जिला श्रम बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं का तत्परतापूर्वक निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतिष्ठान पर बाल मजदूरी न हो, यह कड़ाई से सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि बाल मजदूरी कराते हुये पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्देश दिये कि पूर्व में चिन्हित किये गये बाल मजदूरों की वर्तमान स्थिति की जांच की जाये। गरीबी एवं लाचारी के कारण बाल मजदूरी हेतु मजबूर बच्चों की सूचना तत्काल संबंधित अधिकारियों को दिये जाने की अपेक्षा करते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ऐसे बच्चों एवं उनके माता-पिता को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराते हुये उनकी शिक्षण आदि की व्यवस्था भी की जायेगी, जिससे उनका भविष्य सुधर सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये श्रम विभाग के पोर्टल यू0पी0बी0ओ0सी0 डब्ल्यू पर संबंधित विभाग अपने ठेकेदारों एक सप्ताह में पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। कल्ली चौराहे एवं आर0एम0पी0 स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पास रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने सभी उद्यमियों एवं व्यापारियों को प्रेरित करते हुये कहा कि उनके संस्थानों में कार्यरत 18 से 40 वर्ष के श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अन्तर्गत पंजीयन कराये जाने हेतु प्रेरित करें। व्यापारियों की सुविधा के दृष्टिगत नवीन गल्ला मण्डी परिसर में ए0टी0एम0 स्थापित किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिन उद्योगों में 20 से अधिक श्रमिक कार्यरत है, वह ई-श्रम पोर्टल पर तत्काल पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं को ई-रिक्शा चलाने हेतु 06 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। योजना के अन्तर्गत महिलाओं को ई-रिक्शा क्रम हेतु उद्योग विभाग से 25 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जायेगी तथा 05 प्रतिशत महिला को अंशदान देना होगा, शेष राशि को बैंक लोन द्वारा लिया जा सकेगा।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, उपायुक्त उद्योग आशीष गुप्ता, सहायक श्रमायुक्त सहित संबंधित अधिकारी तथा उद्योग बन्धु के सदस्य उपस्थित रहे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा बैठक की –
मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत कार्यक्रमों का क्रियान्वयन जनपद के विभिन्न विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। कार्यक्रमों की इसी श्रृंखला में जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 30.11.2023 को प्रातः 10.00 बजे से राजकीय इण्टर कालेज सीतापुर के प्रांगण में किया जायेगा।
उन्होंने निर्देश दिये कि इस जनपद स्तरीय कार्यक्रम में सभी संबंधित अधिकारी अपने विभागों से संबंधित स्टाल लगाकर विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लक्षित लाभार्थियों का संतृप्तीकरण विभागीय योजनाओं का प्रदर्शन सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X