लखीमपुर : मतदाताओं के विशेष निरीक्षण कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

मोहम्मदी खीरी। विधानसभा क्षेत्र मे चल रहे विशेष मतदाता निरीक्षण कार्यक्रम के तहत उप जिलाधिकारी डॉक्टर अवनीश कुमार ने बताया कि अभी तक चलाए गये अभियान मे विधानसभा मे लगभग 3000 नये मतदाता बने है, तथा इस कार्यक्रम को और गतिशील बनाने के लिऐ विशेष अभियान भी अन्य अधिकारियों के माध्यम से चलाया जा रहा है।

उपजिलाधिकारी ने बताया कि ये कार्यक्रम 09 दिसंबर तक चलेगा वही 02 दिसंबर को तहसील से मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी वही उन्होंने बताया कि पिछले माह 21 जुलाई से 21अगस्त तक मतदाता जागरूकता के चलाए गये अभियान मे 5 हजार नये मतदाता बने है। इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी लोग लगे हैं वहीं उप जिला अधिकारी डॉक्टर अवनीश कुमार ने बताया कि मेरे और तहसीलदार नीलम तिवारी के माध्यम से अनेक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमे नगर क्षेत्र के जेपी इंटर कॉलेज, युग निर्माण पाठशाला, सरैया प्राथमिक विद्यालय ,पीडी इंटर कॉलेज मे कुछ बूथो पर बीएलओ अनुपस्थिति मिले जिनके विरुद्ध जिले के अधिकारियों को कारवाई के लिऐ पत्र प्रेषित किया गया है।

वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बीएलओ और सहायक अध्यापक अनुदेशक और बीएलओ भी अनुपस्थित मिले जिसमे सहदेवा, सहजनिया, गुलौली, साहब गज, मुकंदपुर सहित अन्य विद्यालय रहे। जिनके खिलाफ पत्र भेज कर कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया।  उपजिला अधिकारी और तहसीलदार ने सभी से इस मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़कर सहयोग करने की अपील की है, जो युवा जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे है वो नये मतदाता बनने का अवसर प्राप्त करें।

वोटर महाचेतना अभियान के तहत अमीरनगर मे युवा मोर्चा ने लगाया कैम्प –

भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा बुधवार को वोटर चेतना महाअभियान चलाया गया। कस्बे के एचवी कान्वेंट स्कूल के विद्यालय के सामने भाजपा युवा मोर्चा के मंडल प्रवासी हर्षल त्रिपाठी की अध्यक्षता में कैंप लगाया और 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं को वोटर बनाया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक असलम रजा,भाजपा युवा मोर्चा के जिला कार्य समिति सदस्य, मंडल अध्यक्ष सुचित प्रताप सिंह,महामंत्री पुनीत मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा,सोशल मीडिया संयोजक हर्षित तिवारी आदि लोगों उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से आए हर्षल त्रिपाठी ने नए वोटरों को जोड़कर उनको बधाई दी और कहा यह युवा वाटर ही नए भारत के निर्माण की वह मजबूत कड़ी है जिस देश की दिशा और दशा बेहतर होती है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें