बहराइच : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

  • जो पढ़ेगा वही आगे बढ़ेगा- पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा
  • समाजसेवियों ने माल्यापर्ण कर किया स्वागत

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

फखरपुर/बहराइच। फखरपुर ब्लॉक के नंदवाल ग्राम पंचायत स्थित श्री महंत जागेश्वर पूरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया l इस मौके पर पहुंचे मुख्य अतिथि सांसद बृजभूषण शरण सिंह व विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकुंट बिहारी वर्मा ने दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की l इस मौके पर प्रधानाचार्य व अन्य सहयोगियों ने आए हुए मेहमानों को माल्यार्पण का स्वागत अभिनंदन किया l

स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के देशभक्ति गीतों पर अनेको कार्यक्रम पेश किए जिसमें पढ़ाई में अच्छे नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया l इस मौके पर सांसद ने बच्चों को संबोधित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने अपने संबोधन में बताया जो पढ़ेगा वही आगे बढ़ेगा इसलिए मन लगाकर सभी बच्चों खूब पढ़ाई करो व बच्चों के अभिभावक की जिम्मेदारी महेज अच्छे स्कूलों में एडमिशन कराना नहीं है l

साथ-साथ यह भी ध्यान दिया जाए मेरा बच्चा क्या पढ़ रहा है और संगत कैसी है बच्चों के साथ-साथ स्कूल के प्रबंधक व शिक्षकों की जमकर तारीफ की अच्छे कार्यक्रम आयोजन कर बच्चों की खूब हौसला अफजाई की गई l

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना सिंह विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा मंडल अध्यक्ष मनोज पांडे हेम सिंह चौहान हृदय राम गुप्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुन्ना सिंह श्याम जी त्रिपाठी विनय कुमार उपाध्याय स्कूल प्रबंधक चक्र प्रसाद वर्मा प्रधानाचार्य दिनेश कुमार मिश्रा पुष्पेंद्र वर्मा सुरेंद्र प्रकाश गौड़ सत्रोहन मिश्र सियाराम वर्मा पुष्पेंद्र कुमार विनय उपाध्याय संतोष मिश्रा ने मंच संचालन किया। इस मौके पर बसहिया चौराहे पर ग्राम प्रधान ज्ञानचंद वर्मा ज्ञानेंद्र सिंह पप्पू सिंह रईस खान ब्लॉक प्रमुख मुन्ना सिंह के साथ-साथ मौजूद अन्य प्रधानों ने सांसद जी का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया l 

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें