
भास्कर समाचार सेवा
कोतवाली देहात।हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झूलसे किसान के पास विद्युत विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचने पर गुस्साए किसान नेता ग्राम सुनपता पहुंचे।किसानों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस द्वारा समझाए जाने पर किसान शांत हुए।ग्राम सुनपता निवासी राजेंद्र सिंह 27 नवंबर को अपनी पशुशाला में काम करते समय हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए थे।जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन चढूनी के युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास चौधरी ने थाना कोतवाली देहात में तहरीर देकर विद्युत विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। कार्यवाही न होने पर बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन चढूनी के दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता ग्राम सुनपता पहुंचे। इस दौरान हल्का दरोगा मृदुल कुमार भी मौके पर पहुंचे। युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास चौधरी का कहना है की तहरीर दिए जाने के बावजूद पुलिस द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही नहीं की गई तब संगठन द्वारा आंदोलन कर थाना कोतवाली देहात का घेराव किया जाएगा। इस दौरान मास्टर वेदपाल सिंह, विशेष कुमार, अमरपाल सिंह,जगराम सिंह, राहुल कुमार, देशराज सिंह, अर्जुन सिंह,अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे।