
भास्कर समाचार सेवा
नूरपुर । बिजनौर एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नूरपुर थाना प्रभारी संजय कुमार तोमर को अपने कर्तव्य दायित्व में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर किया। रविंद्र कुमार वशिष्ठ होंगे नूरपुर के नये थाना प्रभारी निरीक्षक।बिजनौर एसपी नीरज जादौन ने सुरक्षा, अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से कदम उठाते हुए थाना प्रभारी नूरपुर को रात्रि में पुलिस गस्त निकालने तथा क्षेत्र में पुलिस के विजिलेंट रहने के लिए निर्देश दिए थे। कई बार आकस्मिक चेकिंग की गई। जिसमें थाना क्षेत्र में पुलिस गस्त पर नहीं मिली। थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थान पर पुलिस की मौजूदगी नहीं पाई गई। थाना अध्यक्ष द्वारा बरती गई लापरवाही को देखते हुए क्षेत्राधिकारी चांदपुर द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने थाना प्रभारी संजय कुमार तोमर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया तथा थाना प्रभारी को अपने कर्तव्य दायित्व में बरती गई लापरवाही के संबंध में जांच क्षेत्राधिकारी नगीना को दी गई है। इसके साथ ही एक सप्ताह के भीतर जांच आख्या मांगी गई है।