कानपुर : सिंचाई विभाग की मिलीभगत से अरबों रुपए की जमीन निगल गए भू-माफिया, रिकॉर्ड्स गायब

  • सिंहपुर कछार में सिंचाई विभाग और ग्राम समाज की जमीनों पर बिल्डरों के कब्जे, जमीन कहां गई, कहां थी, तहसील तक के अधिकारियों को कुछ पता ही नहीं ! 
  • रिकॉर्ड और नक्शे गायब! ऐसे ही जीतते हैं भूमाफिया

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

कानपुर। सिंचाई विभाग की लापरवाही और मिलीभगत के कारण शहर में उनकी अरबों रुपए की जमीन भूमाफिया निगल गए हैं। मिलीभगत का सबूत है विभाग में उनकी किसी भी नहर या जमीन के रिकॉर्ड्स का गायब होना। जैसे कल्याणपुर से काकादेव, शास्त्री नगर और जूही तक में नहर की पूरी पूरी जमीनों पर कब्जे हो गए, सिंचाई विभाग सरकार नक्शे और रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं करवा पाने के कारण अधिकांश कब्जे दरों से मुकदमे हार गए।

ऐसे ही नक्शे और रिकॉर्ड गायब करके अवैध कब्जेदारों को फायदा पहुंचाने का वही खेल आज भी जारी है। ताजा उदाहरण बिठूर रोड पर सिंहपुर कछार में पैशन रॉयल कॉटेज का है। इसके मालिकों ने सिंचाई विभाग की बैकुंठपुर पंप नहर सहित ग्राम समाज की कई बीघा जमीन और 300 मीटर की चक रोड को ही निगल लिया। कब्जा करके उसपर अपने लॉन और प्रीमियम कॉटेज बना डाले।

कैंट स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय में सिंहपुर में गायब हुई नहर के बारे में पूछताछ करने पर सबने हाथ खड़े कर दिए। शर्मनाक बात ये है कि नलकूप विभाग के लघु डाल नहर कार्यालय में डिविजनल इंजीनियर शिव कुमार गुप्ता नदारद मिले। उनके एई रवींद्र शर्मा ने बताया हमारे डिविजनल इंजीनियर के पास सिंहपुर कछार नहर आदि का नक्शा होगा। लेकिन डिविजनल इंजीनियर शिव कुमार गुप्ता ने कह दिया हमसे कोई मतलब नहीं है उस विभाग से।

इससे पूर्व वरिष्ठ स्टाफ अफसर राकेश यादव ने कहा उनके डिवीजन में फील्ड वर्क की कोई जानकारी नहीं रहती। चीफ इंजीनियर मैकेनिकल ज्ञानेंद्र तिवारी से मिलने को कहा। सीईएम तिवारी ने कहा कि हमारे पास चार दशक पुराने रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं हैं। इतना कहकर वापस लघु डाल नहर के अधिकारियों से बात करने को कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया। 

अधिकांश अधिकारियों ने हैरतंगेज ढंग से मामले से पल्ला ही झाड़ लिया। रिकॉर्ड्स और नक्शे कहां हैं, हैं भी कि नहीं, किसी को मालूम ही नहीं, ना किसी को फिक्र है। पिछली खबर में बता चुके हैं की पैशन रॉयल कॉटेज की शिकायत हुई, जांच हुई, पर नतीजा सिफर रहा। तहसीलदार सदर ने कह दिया था कोई रिकॉर्ड नहीं मिला जमीन का।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें