- दिल्ली पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान पकड़े अभियुक्त ने इसे अपना रोजगार बना लिया था
- किसान पिता के आने पर हरेंद्र दहाड़े मारकर रोने लगा
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
कानपुर। दिल्ली पुलिस सिपाही भर्ती की आन लाइन परीक्षा के दौरान पकड़े गये मुन्ना भाई ने इसे अपना रोजगार बना लिया था। परीक्षा में सफलता हासिल करने के बाद भी नौकरी न मिलने और लग्जरी जीवन जीने के लिये उसने साल्वर के काम को धंधा बना लिया था। पुलिस की पूछताछ में ऐसे कई अहम राज सामने आये है। जिससे पता चलता है कि शहर में फैले कोचिंग के कारोबार में साल्वर भी तैयार कराये जाते है।
महाराजपुर के हाथीपुर स्थित आनलाइन परीक्षा केंद्र में मंगलवार को दिल्ली पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान सॉल्वर व अभ्यर्थी को पकड़ा गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में सॉल्वर ने पहले खुद का नाम अजीत कुमार और पता मांट, मथुरा बताया। इसी आधार पर केंद्र व्यवस्थापक विपिन द्विवेदी ने उसके और शामली के मालैहंडी गढ़ी में रहने वाले शिवम के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने और उनका प्रयोग करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की। देर रात सख्ती से पूछताछ में सॉल्वर ने अपना नाम बिहार के खगड़िया के थाना बेलदौर, तोलिहार निवासी आनंद कुमार बताया। पुलिस ने सॉल्वर से मोबाइल नंबर लेकर उसके नाम व पते को तस्दीक की।
वहीं, आरोपियों के पकड़े जाने के बाद मंगलवार दोपहर से देर रात तक महाराजपुर थाने में शहर के दो वकील, सफेदपोश व एक दारोगा उनकी पैरवी में लगे रहे। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि कई प्रतियोगी परीक्षाएं दीं, लेकिन सफल नहीं हो रहा था। इसके बाद रुपये लेकर दूसरों की जगह परीक्षा देकर उन्हें पास कराने का ठेका लेने लगा। बताया रेलवे स्टेशन व परीक्षा केंद्र के आसपास टहलकर अभ्यर्थी तलाशता था। मेलजोल बढ़ा सौदा तय करता था।
इस मामले में भी परीक्षा केंद्र के बाहर 30 हजार रुपये में शिवम सिंह से सौदा तय हुआ था।फजीर्वाड़ा में पकड़े गए अभ्यर्थी शिवम के किसान पिता हरेंद्र सिंह बुधवार सुबह थाने पहुंचे। बेटे की हरकत का पता चलने पर हरेंद्र दहाड़े मारकर रोने लगे। बोले इकलौते बेटे शिवम से पूरे परिवार को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उसकी करतूत ने शमिंर्दा कर दिया।
उन्होंने बताया कि बेटे अक्सर नौकरी की बात कहकर दो तीन दिन के लिये गायब हो जाता है जब लौटता था तो उसके पास पैसे होते थे पर कभी शक नहीं हुआ कि बेटा ये काम कर रहा है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X