[ बलराज पासी पूर्व सांसद ]
- प्रेस वार्ता में बिना नाम लिए पीलीभीत सांसद के विचारों से जताई भिन्नता
- बलराज पासी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पीलीभीत के लिए जिम्मेदारी सौंपती है तो वह निश्चित रूप से चुनाव मैदान में उतरेंगे
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पीलीभीत। नैनीताल बहेड़ी लोकसभा से पूर्व सांसद बलराज पासी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता बुलाते हुए बिना नाम लिए पीलीभीत सांसद के विचारों को केंद्रीय नेतृत्व के खिलाफ बताया और पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा का सिंबल मिलने पर चुनाव लड़ने की बात कही है।
उत्तराखंड पड़ोसी राज्य के कैबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री और अध्यक्ष राज्य बीज एवं जैविक उत्पाद संस्था बलराज पासी ने शहर के एक होटल में प्रेस वार्ता आयोजित करते हुए दैनिक भास्कर से मन की बात साझा की, उन्होंने भाजपा सरकार की योजनाओं का गुणगान करते हुए बिना नाम लिए पीलीभीत सांसद वरुण गांधी के विचारों पर राजनीतिक बार भी किये।
बलराज पासी ने पत्रकारों को बताया कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पीलीभीत के लिए जिम्मेदारी सौंपती है तो वह निश्चित रूप से चुनाव मैदान में उतरेंगे। साथ ही उन्होंने पीलीभीत सांसद के बयानों को केंद्रीय शासन और पार्टी के विरोध में बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि पीलीभीत सांसद बड़े राजनैतिक घराने से आते हैं, लेकिन उनको पार्टी की नीतियों के बारे में जानने के लिए और अधिक अध्ययन करने की जरूरत है।
हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि अभी तक पार्टी की ओर से ऐसा कोई आदेश निर्देश नहीं मिला है कि पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से उनको चुनाव मैदान में उतरा जायेगा। इसके बावजूद करीब सात माह से राजनैतिक जमीन तैयार करने के लिए बलराज पासी पीलीभीत में मौजूद है और लोगों से करीबियां बढ़ाने का काम कर रहे है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X