
नई दिल्ली, 1 दिसंबर (हि.स.)। चुनाव आयोग ने रविवार के चलते मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे एक दिन के लिए टाल दिये हैं। अब मिजोरम के नतीजे 4 दिसंबर को आएंगे।
चुनाव आयोग ने एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी और कहा कि उन्हें मतगणना की तारीख बदलने के कई अनुरोध प्राप्त हुए थे। रविवार का दिन राज्य में काफी महत्वपूर्ण रहता है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में पांच राज्यों में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई है। इस बदलाव के चलते अब रविवार को चार राज्यों राजस्थान मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा से जुड़ी मतगणना होगी।