
भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद। आर्य सुगंध संस्थान मुस्सेपुर मैं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विश्व विकलांग दिवस मनाया गया।मुख्य अतिथि रामकुमार वालिया पूर्व मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण उत्तराखंड सरकार ने बच्चों का आह्वान किया कि वह बिना मुड़े, बिना डरे अपनी मंजिल की ओर बढ़ते जाएं एक दिन उन्हें निश्चित ही सफलता मिलेगी।विशिष्टअतिथि पुलिस अधीक्षक बिजनौर नीरज कुमार जादौन ने अपने संबोधन ने कहा कि आप लोगों के पास एक अंग कम है इससे आपको निराश होने की जरूरत नहीं है नहीं अपने अंदर हीन भावना लाने की जरूरत है क्योंकि भगवान आपको इसके बदले एक विशिष्ट शक्ति देता है। आपको उसे पहचानकर और अपनी प्रतिभा को इस्तेमाल कर अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने विश्व स्तर पर प्रसिद्ध अन्य ऐसी हस्तियों का उदाहरण दिया जिन्होंने दिव्यांग होते हुए भी अपने-अपने क्षेत्र में अद्भुत सफलता प्राप्त की। उन्होंने कहा कि यह संस्था किसी बाहर के व्यक्ति के सहारे पर न चला कर अपने स्वयं के बलबूते पर चलाई जा रही है। यह निश्चित ही एक सराहनीय बात है।मुख्य प्रवक्ता पूर्व राज्य मंत्री राजा भारतेंदु सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मैं अकेला चला था जानिबे मंजिल की ओर लोग मिलते गए कारवां बनता गया की कहावत यहां पर पूर्णतया सही चरितार्थ होती है। मात्र चार बच्चों के साथ इस आश्रम की शुरुआत की गई थी जो कि आज एक वट वृक्ष का रूप ले चुका है।कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों ने सुंदर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मोहित कर दिया कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने करतल ध्वनि के साथ उनका स्वागत किया और उनका उत्साहवर्धन किया ।कार्यक्रम को उप जिलाधिकारी नजीबाबाद संजय बंसल, तहसीलदार नजीबाबाद कमलेश कुमार, नायब तहसीलदार सार्थक चावला,सुधीर नारायण खन्ना, श्रीमती मीना बक्शी, श्रीमती विशाल वर्षा अग्रवाल,श्रीमती मिथिलेश चंद्राकत्था हाउस शेरकोट, राकेश, मुकेश, डीपी कसाना, रामवीर सिंह, हरीश आर्य, डॉक्टर प्रतीक चौहान आदि ने भी संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में दिव्यांग बच्चों का उत्साहवर्धन किया। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से चांदी के सिक्के देकर आर्य सुगंध संस्थान की संचालिका श्रीमती कमलेश आर्य को सम्मानित किया व उनका उत्साहवर्धन किया।इससे पूर्व संस्थान की ओर से सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर व तिलक लगाकर स्वागत किया गया।आर्य सुगंध संस्थान के पदाधिकारीगण सुंदर गोयल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष वैद्य ओमप्रकाश, संरक्षक विजय गोयल, संस्थापक डॉक्टर अजय वीर आर्य, पूर्व प्रधानाचार्य पुष्पा ठाकुर आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती कमलेश आर्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।