[ निरीक्षण के दौरान ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पीलीभीत। जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण किया और साफ-सफाई व्यवस्था के साथ ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परखी, इस दौरान मनरेगा योजना के अंतर्गत नाली निर्माण में दोम ईट का प्रयोग करने पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत से 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत में गंदगी मिलने पर सफाई कर्मचारी का वेतन रोकने की कार्रवाई की है।
डीपीआरओ सतीश कुमार ने शुक्रवार को विकासखंड मरौरी की ग्राम पंचायत का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई व्यवस्था को परखा और निर्माण कार्य के दौरान पीला ईटों के प्रयोग पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए सहायक पंचायत अधिकारी मेहरबान सिंह राणा से 3 दिन के अंदर जवाब मांग लिया है।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायत मुडैला कला के निरीक्षण में गंदगी पाए जाने पर सफाई कर्मचारी अभिनेश कुमार का वेतन रोते हुए स्पष्टीकरण तलब किया, उसके बाद राजस्व गांव मुडैला खुर्द का निरीक्षण किया तो सफाई कर्मचारी रीता देवी गांव से नदारद पाई गई। डीपीआरओ सतीश कुमार ने महिला सफाई कर्मचारी के खिलाफ वेतन रोकने की कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
ग्राम पंचायत में ही निरीक्षण के दौरान मनरेगा योजना के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों में दोम ईट को देखकर डीपीआरओ ने गहरी नाराजगी व्यक्त की, साथ ही मामले में सहायक पंचायत अधिकारी से लिखित में जवाब मांगा है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने मौके पर मौजूद रहकर सफाई कर्मचारियों से नालों की सफाई भी कराई है।
बयान- सतीश कुमार डीपीआरओ
निरीक्षण में सफाई व्यवस्था संतोषजनक न मिलने पर कार्रवाई में दो कर्मचारियों का वेतन रोका गया है, साथ ही दोम ईंट के प्रयोग पर सहायक पंचायत अधिकारी से जवाब मांगा है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X