[ पकड़े गए वाहन ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पीलीभीत। एक दिन पहले खाना अधिकारी की कार्रवाई में पकड़ी गई जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्राली को छुड़ाने के लिए अधिकारियों पर अनावश्यक रूप से दबाव बनाए जाने लगा है। इतना ही नहीं प्रकरण में शाहजहांपुर के एक बड़े नेता का नाम लेकर अधिकारियों पर रौब झाड़ने पहुंचे खनन माफिया को सिटी मजिस्ट्रेट ने आईना दिखाते हुए कानूनी पाठ पढ़ाया।
थाना बरखेड़ा की पुलिस चौकी जिरौनिया के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहे रेत खनन की सूचना पर जिला खनन अधिकारी अशोक कुमार ने कार्रवाई करते हुए बिना पुलिस को सूचना दिए नदी से रेत खनन कर रही जेसीबी मशीन और पांच ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया था। बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा और आनन-फानन में पकड़े गए वाहनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया था।
इसके बाद अब अवैध खनन के दौरान पकड़ी गई जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्राली को छुड़ाने के लिए शाहजहांपुर से पीलीभीत पहुंचे खनन माफियाओं को सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह का सामना करना पड़ा। बताया गया कि शाहजहांपुर के एक बड़े नेता का नाम लेकर प्रशासनिक अधिकारियों पर रौब झाड़ने पहुंचे खनन माफिया वाहनों को छुड़ाने में नाकाम रहे। इसके साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह ने शाहजहांपुर के बड़े नेता का नाम बदनाम करने को लेकर खनन माफियाओं की जमकर फटकार लगा दी।
सिटी मजिस्ट्रेट के तल्ख तेवर देखकर खनन माफिया को पीलीभीत से तारीख लेकर बैरंग लौटना पड़ा। पूरे प्रकरण में सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह ने बताया कि खनन माफिया शाहजहांपुर के बड़े नेता का नाम लेकर गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उन्हें किसी का फोन नहीं आया है और अवैध खनन के मामले में जुर्माने की कार्रवाई के बाद ही वाहन छोड़े जाएंगे।
बीसलपुर में लेखपाल पर जिला बदर ने किया हमला –
अवैध खनन को रोकने गए एक राजस्व लेखपाल पर जिला बदर अपराधी ने लाठी से हमला कर दिया। मामले की शिकायत जिला प्रशासन को होने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने बीसलपुर उप जिलाधिकारी से प्रकरण की रिपोर्ट मांगी है।
जिलेभर में बिना परमिशन स्थानीय अधिकारियों की अधिकारियों की सांठ गांठ के बाद अवैध खनन किया जा रहा है। बीसलपुर के एक मामले में अवैध खनन की सूचना पर काम को रुकवाने गए राजस्व लेखपाल को जिला बदर अपराधी ने लाठी से हमला कर दिया। गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह ने बीसलपुर उप जिलाधिकारी से प्रकरण की रिपोर्ट मांगी है और जिला बदर अपराधी के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X