- संपूर्ण समाधान दिवस में जाते समय विद्यालय का किया निरीक्षण
- छात्रों से पढ़ाई किताबें तथा सुना पहाड़ा व गिनती
- साफ-सफाई, पेयजल को लेकर प्रधान को दिशा निर्देश
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
सीतापुर। प्राथमिक विद्यालय गढ़ी हुसैनपुर विकास खण्ड परसेंडी का जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने विद्यालय के कायाकल्प का निरीक्षण कर ग्राम प्रधान को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने संबंधित को निर्देश दिये कि साफ सफाई, पेयजल की उपलब्धता, नलों की टोटी ठीक कराते हुये सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जायें। रसोई घर मे गैस सिलेंडर न उपलब्ध होने व गुणवत्ता पूर्ण नमक में कमी पाये जाने पर ग्राम प्रधान को चेतावनी पूर्ण नोटिस देने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।
उन्होंने विद्यालय में टूटे प्लास्टर को ठीक कराने व विद्यालय प्रांगण में बच्चों के खेल से संबंधित सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश ग्राम प्रधान व बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए।
जिलाधिकारी अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बच्चों से प्यार दुलार करते हुए, बच्चों के अध्ययन सामग्री को चेक करने के साथ ही बच्चों से किताबों को भी पढ़वाया। जिलाधिकारी ने सभी बच्चो को दो-दो स्वेटर देने के निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को उत्साहित करते हुये और आगे बढ़ने हेतु शुभकानाएं भी दीं। छोटे-छोटे बच्चों के बीच पुलिस अधीक्षक ने घुल मिलकर बातचीत भी की एवं बच्चों के बीच खुद बच्चों जैसा व्यवहार किया।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X