
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पसगवाॖॅ खीरी। मोहम्मदी से जाजूपारा जिला हरदोई बारातियों को ले जा रही मारुति वैन को गलत दिशा से आ रहा टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वैन में सवार चालक सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए सीएचसी पसगवाॖॅ भेजा जहां पर हालत गंभीर होने पर परिजन घायलों को जिला अस्पताल शाहजहांपुर लेकर गए।
जानकारी के अनुसार मोहम्मदी निवासी फारूक पुत्र इसहाक की बारात हरदोई जिले के जाजूपारा जा रही थी। तभी दोपहर के लगभग 2:00 बजे निकट चंदीला चौराहा के पास विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर संख्या यूपी 32 एन 8901 ने बाराती लेकर जा रही मारुति वैन संख्या यू पी 27 डब्लू 9853 को जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे वैन में सवार चालक रईस अहमद पुत्र समीम उम्र लगभग 40 वर्ष, कयूम पुत्र नसीम, मुशर्रफ पुत्र मोहर्रम 60, शुवराती पुत्र शकरुल्लाह 70, हमजा पुत्र यूनुस 16 गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने नईम पुत्र नसीम निवासी शुक्ला पुर मोहम्मदी की तहरीर पर अज्ञात टैंकर चालक पर मुकदमा दर्ज किया है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X












