फ़तेहपुर : अवैध मोरंग मंडी पर जिम्मेदार मेहरबान, ओवरलोड पर नहीं लग रहा अंकुश- बेखौफ सज रही अवैध मंडी 

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

अमौली, फ़तेहपुर । चाँदपुर थाना क्षेत्र के अमौली व उसके आसपास के कस्बे में लम्बे अर्से से सज रही अवैध मोरंग मंडी में अंकुश लगाने में न सिर्फ स्थानीय पुलिस बल्कि तहसील प्रशासन भी पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है। कस्बे व उसके आसपास के स्थानों में मोरंग मंडी संचालको द्वारा अवैध रूप से मोरंग मंडी का संचालन किया जा रहा है।

बताते हैं कि कस्बे में भोर पहर से ही हमीरपुर जनपद से ओवर लोड मोरंग लदे वाहनों की धमाचौकड़ी शुरू हो जाती है। इसके बाद सभी वाहनों को स्थानीय मोरंग के दलालों द्वारा कस्बे से महज कुछ दूर स्थित देवचली मोड़ बम्बा के पास खड़े करवाकर अवैध रूप से मोरंग मंडी सजवाई जाती है जहां से मनमानी रेट पर मोरंग की बिक्री की जाती है।

जिसका सिलसिला लम्बे अर्से से निरंतर चल रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अवैध रूप से संचालित हो रही मोरंग मंडी से जानबूझकर अनभिज्ञ बने हुए हैं। जो कि अवैध मोरंग मंडी संचालन के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय उन्हें खुली छूट दिये हुए हैं।

नतीजतन मोरंग मंडी आज भी उपरोक्त स्थान पर बेरोकटोक ढंग से सजाई जाती है। बताते हैं कि संचालक स्थानीय पुलिस व अधिकारियों को सेट करके बेरोकटोक संचालन कर रहे हैं। इस सम्बंध में खनन अधिकारी राज रंजन ने बताया कि मामले में आकस्मिक छापेमारी कर ठोस कार्यवाही की जाएगी।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें